IND vs AUS: रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे ही होगा खास, 5वीं बार कोई भारतीय करेगा ये कारनामा

Rohit Sharma Milestone: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच चुकी है. 19 अक्टूबर से इस दौरे का आगाज है, जिस दिन 3 वनडे की सीरीज का पहला मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम पर खेला जाएगा. बड़ी बात ये है कि रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला जाने वाला पहला वनडे ही खास रहने वाला है. ये मुकाबला उनके इंटरनेशनल करियर में एक माइलस्टोन बनने जा रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि भला वो कैसे? तो इसके जवाब में बस इतना जान लीजिए कि रोहित शर्मा इस मुकाबले के लिए मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे.

पर्थ में रोहित शर्मा खेलेंगे 500वां मैच

अब रोहित शर्मा जो इतिहास बनाने वाले हैं, वो है क्या, जान लीजिए. उसका ताल्लुक इंटरनेशनल करियर के 500वें मैच से है. रोहित शर्मा के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला जाने वाला पहला वनडे, उनके इंटरनेशनल करियर का 500वां मैच होगा. रोहित शर्मा अगर इस मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल होते हैं, तो उसी के साथ ही वो इंटरनेशनल करियर में 500 मैच खेलने वाले भारत के 5वें और दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे.

5वीं बार कोई भारतीय छुएगा ये मुकाम

भारतीयों में उनसे पहले 500 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (664 मैच), विराट कोहली (550 मैच), एमएस धोनी (535 मैच) और राहुल द्रविड़ ( 504 मैच) के नाम है. 2007 में डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा के फिलहाल 499 इंटरनेशनल मैच हैं, जिसमें उन्होंने 67 टेस्ट, 273 वनडे और 159 T20I मुकाबले खेले हैं.

दुनिया के 11वें खिलाड़ी बनेंगे रोहित

500 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के 10 खिलाड़ियों में 4 भारतीयों के अलावा श्रीलंका के माहेला जयवर्धने (652 मैच), श्रीलंका के कुमार संगकारा (594 मैच), श्रीलंका के ही सनथ जयसूर्या (586 मैच), ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग (560 मैच), पाकिस्तान के शाहीद अफरीदी (524 मैच) और साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस ( 519 मैच) हैं.

499 इंटरनेशनल मैचों में रोहित का प्रदर्शन

500वें मैच को खेलने से पहले रोहित शर्मा के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 499 मैचों में 50 शतक के साथ 19700 रन बनाए हैं. इसमें टेस्ट में उनके 12 शतक के साथ 4301 रन है. जबकि वनडे में उनके 32 शतक के साथ 11168 रन हैं. इसके अलावा 5 शतक के साथ T20I में उन्होंने 4231 रन बनाए हैं.