India beat Australia: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज का अंत एक शानदार और दमदार जीत के साथ किया और इस जीत को ज्यादा खास बनाया टीम के दो सबसे बड़े सितारों ने. सिडनी में खेले गए वनडे सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा अंदाज में 9 विकेट से हराया, जिसमें रोहित शर्मा के शानदार और विराट कोहली के दमदार अर्धशतक ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई. दोनों ने मिलकर 168 रन की साझेदारी करते हुए टीम को आसानी से 237 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया. वहीं युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके और टीम की जीत की बुनियाद तैयार की.
(खबर अपडेट हो रही है)