बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है. ये दौरा भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अहम है, क्योंकि टीम कई बडे़ बदलाव के साथ उतरेगी. वनडे में अब रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल टीम की कमान संभालेंगे. वहीं, रवींद्र जडेजा जैसे स्टार खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इन सब के अलावा एक और स्टार खिलाड़ी इस दौरे पर खेलता हुआ नजर नहीं आएगा. इस खिलाड़ी को लगातार दूसरे बड़े दौरे से बाहर किया गया है, जो अब एक बड़ा सवाल बनता जा रहा है.
टीम इंडिया में खत्म हुआ इस स्टार का करियर?
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के इंटरनेशनल करियर पर संकेट के बादल मंडरा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई टीम इंडिया में शमी का नाम शामिल नहीं है. यह दूसरा बड़ा मौका है जब इस अनुभवी गेंदबाज को टीम में नजरअंदाज किया गया है. इससे पहले, इंग्लैंड दौरे के लिए भी उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली थी. बता दें, शमी ने भारत के लिए पिछले 2 साल में कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. वहीं, फरवरी 2025 में उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच खेला था. इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच था.
मोहम्मद शमी को पिछले कुछ समय में चोट और फिटनेस के चलते क्रिकेट के दूर रहना पड़ा है. वह 2023 वर्ल्ड कप के बाद से ही चोट से जूझ रहे हैं. हालांकि, उन्होंने चोट के बाद शानदार वापसी की थी और घरेलू क्रिकेट में फिटनेस साबित करके भारतीय टीम में वापसी की थी. वह इस साल फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. इसके बाद उन्होंने आईपीएल में भी हिस्सा लिया था. लेकिन उसके बाद से ही वह मैदान से दूर हैं. ऐसे में 35 साल के शमी को इस बार भी मौका ना मिलना उनके करियर के लिए एक बड़ा खतरा माना जा रहा है.
क्या फिट नहीं हैं मोहम्मद शमी?
मोहम्मद शमी की फिटनेस पिछले कुछ समय से सवालों के घेरे में है. लेकिन कुछ दिन पहले ही मोहम्मद शमी ने अपनी फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया था और खुद को खेलने के लिए तैयार बताया था. अगस्त में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘मुझे बेंगलुरु बुलाया गया था, और मैंने फिटनेस टेस्ट (ब्रोंको) पास कर लिया है, और अब मैं खेलने के लिए तैयार हूं. लेकिन इन सब के बावजूद वह टीम में जगह बनाने से चूक गए हैं. ऐसे में उन्हें आगे भी मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है.