India vs Australia Women ODI: वर्ल्ड कप 2025 से ठीक पहले अपनी तैयारियों को धार दे रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की. मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही टीम इंडिया ने पहले मैच की हार से उबरते हुए दूसरे मैच में जोरदार वापसी की. स्टार ओपनर स्मृति मंधाना के तूफानी शतक और युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 102 रन के बड़े अंतर से हरा दिया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. मगर सबसे खास बात ये है कि 18 साल बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में किसी ODI मैच में हराया. साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी टीम की ये सबसे बड़ी जीत है.
न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में बने नए स्टेडियम में बुधवार 17 सितंबर को वनडे सीरीज का ये दूसरा मैच खेला गया. पहला मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 282 रन के लक्ष्य को सिर्फ 44 ओवर में ही 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. मगर इस बार भारतीय टीम ने ऐसा नहीं होने दिया और इसमें टीम के अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का मिला-जुला प्रदर्शन असली वजह रहा.
भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बैटिंग की और एक बार फिर उसके लिए स्मृति मंधाना-प्रतिका रावल की ओपनिंग जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए तेजी से 70 रन की साझेदारी की. प्रतिका के आउट होने के बावजूद मंधाना का बल्ला नहीं रुका और उन्होंने 45 गेंदों में अर्धशतक जमाया. हालांकि, इसके बाद जो बल्लेबाज आए, वो तेजी से रन नहीं बटोर सके. मगर दूसरी ओर से स्मृति का हमला जारी रहा और उन्होंने सिर्फ 77 गेंदों में अपना 12वां शतक जमाया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए ये सबसे तेज और ओवरऑल किसी भी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक है.
(खबर अपडेट हो रही है)