भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे सिडनी में खेला जा रहा है. कप्तान शुभमन गिल एक बार फिर से टॉस हार गए, जिसका नतीजा ये हुआ कि भारतीय टीम को इस मैच में पहले गेंदबाजी की कमान संभालनी पड़ी. सिडनी वनडे के लिए भारतीय टीम में 2 बदलाव किए गए. एक खिलाड़ी को चोट के चलते भारतीय कप्तान शुभमन गिल को बाहर करने का बड़ा फैसला लेना पड़ा है.
चोट के चलते नीतीश रेड्डी बाहर
टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी को चोट के चलते सिडनी वनडे की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया है, उनका नाम नीतीश रेड्डी है. नीतीश रेड्डी पर्थ और एडिलेड में खेले दोनों वनडे में खेलते दिखे थे. लेकिन, सिडनी में चोट ने उन्हें खेलने से रोक दिया.
एडिलेड वनडे में हुई इंजरी, सिडनी वनडे से बाहर
नीतीश रेड्डी को इंजरी एडिलेड में खेले दूसरे वनडे के दौरान ही हुई थी, जिसकी वजह से वो तीसरे वनडे में सेलेक्शन के लिए ही उपलब्ध नहीं रहे. फिलहाल नीतीश रेड्डी BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.
नीतीश रेड्डी का परफॉर्मेन्स भी हालांकि पहले 2 वनडे में उतना अच्छा नहीं रहा. बतौर ऑलराउंडर दोनों वनडे मिलाकर 21 गेंदों का सामना करते हुए वो बस 27 रन ही बना सके थे. वहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने कुछ खास नहीं किया. वो विकेट लेने में नाकाम रहे.
नीतीश की जगह कुलदीप को मौका
सिडनी वनडे में नीतीश रेड्डी की जगह कुलदीप यादव को मौका मिला है. कुलदीप यादव ने आखिरी वनडे इस साल मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कुलदीप यादव ने 5 मैचों में कुल 7 विकेट चटकाए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में नीतीश रेड्डी के नहीं खेलने की वजह से उन्हें अपना पहला मैच खेलने का मौका मिला है.