IND vs AUS: चौथे टी20 में अभिषेक शर्मा हासिल करेंगे बड़ा मुकाम! बस इतने रन बनाते ही कर लेंगे विराट कोहली की बराबरी

India vs Australia 4th T20I, Abhishek Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला गुरुवार, 6 नवंबर को खेला जाएगा. सीरीज में अब तक खेले गए 3 मैचों में दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते हैं, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.

यानी सीरीज 1-1 बराबरी पर है. तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था.

अब चौथे मुकाबले में भारतीय टीम जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा एक बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. अगर वे इस मैच में 39 रन बनाने में कामयाब होते हैं तो वो विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

अभिषेक शर्मा करेंगे विराट कोहली की बराबरी!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में अब तक अभिषेक शर्मा ने शानदार फॉर्म में नजर आए हैं. उन्होंने तीन मैचों में 37.3 औसत और 167 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के 112 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा जबरदस्त फॉर्म में हैं. वह इस सीरीज में फिलहाल भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं, अब चौथे टी20 में 39 रन बनाते ही टी20I में विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

कोहली के नाम टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे तेज 1000 रन बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने ये आंकड़ा 27 पारियों में छुआ था. वहीं अभिषेक अब तक 26 पारियां खेल चुके हैं और उनके नाम 961 रन हैं. यानी उन्हें बस 39 रन और चाहिए और अगर वो अगले मैच में ये बना लेते हैं, तो कोहली की बराबरी कर लेंगे. पिछले मैच में अभिषेक इस रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए थे, लेकिन उनके पास बराबरी का सुनहरा मौका है.

 

 

T20I के नंबर-1 बल्लेबाज हैं अभिषेक

अभिषेक शर्मा इस वक्त सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं, बल्कि दुनिया के नंबर-1 टी20I बल्लेबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कंगारुओं की सरजमीं पर भी उनका बल्ला आग उगल रहा है. इससे पहले एशिया कप में भी उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की थी. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए खेले 27 मैचों में 961 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक और दो शतक लगाए हैं.

बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला 6 नवंबर को कैरारा स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच अभिषेक के लिए नहीं, बल्कि टीम इंडिया के लिए भी बहुत अहम है. सीरीज फिलहाल बराबरी पर है जो भी टीम अगला मैच जीतेगी, उसकी सीरीज पर कब्जा कर लेगी.

Leave a Comment