IND vs AUS: कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया को हराने का क्या है तरीका? 96 साल पुराने मैदान का ये है राज

India vs Australia, 1st T20I Match: अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर सूर्यकुमार यादव बुधवार, 29 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20I इंटरनेशनल मैच में भारत की अगुवाई करते हुए अपनी बल्लेबाजी की लय फिर से हासिल करने की उम्मीद करेंगे. 96 साल पुराने कैनबरा के मैदान में दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला होने की उम्मीद है. भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने अपने पिछले 10 T20I मैचों में से 8 जीते हैं और केवल एक बार हारे हैं. भारत का एक मैच बराबरी पर रहा था, जबकि ऑस्ट्रेलिया का एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. अब टीम इंडिया पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने को बेताब है.

सूर्यकुमार का खराब प्रदर्शन चिंता का विषय

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ले से खराब प्रदर्शन चिंता का विषय बना हुआ है, लेकिन एक कप्तान के रूप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी कप्तानी में भारत ने 29 मैचों में से 23 में जीत हासिल की है. हाल ही में एशिया कप 2025 का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज को अगले साल होने वाले T20I वर्ल्ड कप की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है. पहले मुकाबले के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. कैनबरा में होने वाले इस मुकाबले में पिच अहम रोल अदा कर सकती है.

कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

कैनबरा के मनुका ओवल की पिच आमतौर पर धीमी होती है, लेकिन फिर भी मध्यक्रम में समय बिताने वाले बल्लेबाजों के लिए अच्छा विकल्प है. इस मैदान पर सभी T20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 150 होता है, जबकि T20I मैचों में ये थोड़ा गिरकर 144 हो जाता है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच इससे पहले एकमात्र T20I मैच 2020 में खेला गया था, जब भारत ने 161 रन बनाए थे और 11 रनों से जीत हासिल की थी. उस मैच में स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की थी.

इस पिच से स्पिनरों के ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद है. स्पिनरों का रिकॉर्ड यहां थोड़ा बेहतर है. खासतौर पर दाएं हाथ के लेग स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले 10 टी20 मैचों में उन्होंने 20.30 की औसत और 7.71 की इकॉनमी रेट से 26 विकेट लिए हैं.

कैसा रहेगा मौसम?

कैनबरा में इस हफ्ते मौसम ठंडा रहने की उम्मीद है, तापमान हल्का रहेगा और मैच के दिन बारिश की भी कुछ संभावना है. हालांकि, बारिश थोड़े समय के लिए ही होगी. ये मैच ज्यादातर बादलों से घिरे आसमान में खेला जा सकता है.

मनुका ओवल का इतिहास

साल 1929 में खुला मनुका ओवल कभी एक खुला पार्क था, जिसे मनुका सर्कल पार्क के नाम से जाना जाता था. इसे औपचारिक खेलों के आयोजन के लिए बंद कर दिया गया था. अपनी पेड़ों से घिरी सीमा और पुराने पवेलियन के साथ ये आज भी उस अनोखे, पुराने ऑस्ट्रेलियाई आकर्षण को समेटे हुए है. इस मैदान पर नियमित रूप से प्रधानमंत्री एकादश का मैच होता है, जो ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की चुनी हुई एकादश और मेहमान टीमों के बीच एक पारंपरिक मुकाबला होता है.

इस मैदान पर टीम इंडिया का प्रदर्शन

जहां तक इस मैदान पर भारत के प्रदर्शन का सवाल है तो उसने मनुका ओवल में चार मैच (3 वनडे और 1 T20I) खेले हैं, जिनमें से दो में उसे जीत मिली है और बाकी मैच हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने आखिरी बार यहां ऑस्ट्रेलिया के साथ साल 2020 में T20I मैच खेला था, जब युजवेंद्र चहल के तीन विकेटों की मदद से भारत ने कड़े मुकाबले में जीत हासिल की थी. मनुका ओवल ने 22 टी20 मैचों की मेजबानी की है. इसमें 10 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है, जबकि 9 बार पीछा करने वाली टीम ने बाजी मारी है. 3 मैचों को रिजल्ट नहीं निकला है.

भारत का रहा है दबदबा

2007 में अपनी पहली T20I भिड़ंत के बाद से भारत और ऑस्ट्रेलिया ने सबसे छोटे फॉर्मेट में 32 बार एक-दूसरे का सामना किया है. इसमें भारत ने 20 मैच जीते हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया 11 में विजयी रहा है. एक मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुआ. 32 मुकाबलों में से 12 ऑस्ट्रेलियाई धरती पर खेले गए हैं. भारत ने इनमें से सात जीते हैं और केवल चार हारे हैं.