IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे टीम इंडिया के 2 खिलाड़ी, दिल्ली से लौटेंगे घर

भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को अपने घर पर 2-0 से रौंद दिया है और अब बारी है ऑस्ट्रेलिया दौरे की, जिसके खिलाफ वो वनडे और टी20 सीरीज खेलने वाली है. इस वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया 15 अक्टूबर को रवाना होगी. भारतीय क्रिकेट टीम दिल्ली से ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाली है. बता दें वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल रहे दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि अपने घर जाएंगे. इन खिलाड़ियों के नाम हैं रवींद्र जडेजा और साई सुदर्शन, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज में जगह नहीं मिली है.

जडेजा को नहीं मिला मौका

रवींद्र जडेजा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है लेकिन उन्हें वनडे टीम के लिए नहीं चुना गया. ऑस्ट्रेलिया की कंडिशंस को देखते हुए ये फैसला लिया गया. दूसरी ओर साई सुदर्शन आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टी20 और वनडे दोनों ही टीमों में जगह नहीं बना सके हैं. वो एशिया कप के लिए भी टीम में नहीं चुने गए थे. इस दौरे पर नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर होंगी. रोहित को वनडे कप्तानी से हटाया गया है और विराट कोहली के करियर पर भी खतरा है.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया

भारत की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल.

भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर.

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे-टी20 सीरीज का कार्यक्रम

  • 19 अक्टूबर- पहला वनडे, पर्थ
  • 23 अक्टूबर- दूसरा वनडे, एडिलेड
  • 25 अक्टूबर, तीसरा वनडे, सिडनी.
  • 29 अक्टूबर, पहला टी20, कैनबरा
  • 31 अक्टूबर, दूसरा टी20, मेलबर्न
  • 2 नवंबर, तीसरा टी20, होबार्ट
  • 6 नवंबर, चौथा टी20, गोल्ड कोस्ट
  • 8 नवंबर, पांचवां टी20, ब्रिसबेन.