भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज क्रिकेट फैंस के लिए यादगार रही. इस सीरीज में पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया. तीन मैचों में उन्होंने कुल 202 रन ठोके और सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इस दौरान उन्होंने एक शानदार शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा था जिसने उन्हें कड़ी टक्कर दी. ऑस्ट्रेलिया के दमदार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने वनडे सीरीज में रोहित को जमकर परेशान किया. लेकिन टी20 सीरीज में शर्मा जी और वर्मा जी के बेटे उन पर हावी नजर आ सकते हैं.
हेजलवुड के खिलाफ रोहित का प्रदर्शन
तीनों मुकाबलों की वनडे सीरीज में रोहित ने हेजलवुड के खिलाफ सिर्फ 20 रन ही जोड़े थे, वो भी 53 गेंदों का सामना करने के बाद. हेजलवुड की सटीक लाइन-लेंथ और उछाल ने रोहित को बांधे रखा, जिससे उन्हें रन बनाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. यह मुकाबला सीरीज का एक दिलचस्प पहलू था, जहां हेजलवुड ने भारतीय कप्तान को अपनी कला से रोक लिया.
हालांकि, अब जब टी20 सीरीज की बारी आई है, तो परिस्थितियां बदल सकती हैं. टी20 क्रिकेट का छोटा फॉर्मेट गेंदबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है, और हेजलवुड का भारत के खिलाफ यहां रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा. 6 टी20 मुकाबलों में उन्होंने सिर्फ 4 विकेट हासिल किए हैं, जबकि उनकी इकॉनमी रेट 9.04 रही है. इतने रन खर्च करने का मतलब है कि भारतीय बल्लेबाज इस फॉर्मेट में उन पर हावी रहते है.
शर्मा जी और वर्मा जी दोनों के बेटे लेंगे ‘बदला’
इस सीरीज में भारतीय टीम के युवा सितारे अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा हेजलवुड के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हो सकते हैं. दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय से शानदार फॉर्म में हैं और टी20 में विस्फोटक खेल दिखा रहे हैं. अभिषेक ने हाल के एशिया कप 2025 में 7 मैचों की 7 पारियों में 314 रन जड़े, वो भी 200.00 की स्ट्राइक रेट से. उनकी आक्रामक शुरुआत ने कई मैचों का रुख मोड़ दिया. वहीं, तिलक वर्मा ने 6 पारियों में 213 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 131.48 रहा. ये दोनों बल्लेबाज हेजलवुड की गेंदबाजी को चीरने में माहिर हो सकते हैं.