भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. इस मैच में सभी की निगाहें भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर होंगी, जो सीरीज के पहले मैच में खाता नहीं खोल सके थे. हालांकि, इस ऐतिहासिक मैदान पर विराट के आंकड़े काफी शानदार हैं, ऐसे में फैंस को उनसे एक दमदार वापसी की उम्मीद है. अगर वह इस मैच में एक बड़ी पारी खेलने में कायमाब रहते हैं तो कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं.
विराट के पास इतिहास रचने का मौका
विराट कोहली ने एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड में अभी तक 12 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 65 के औसत से 975 रन बनाए हैं. जिसमें 5 शतक भी शामिल हैं. इस दौरान विराट ने 2 शतक वनडे फॉर्मेट और 3 शतक टेस्ट फॉर्मेट में लगाए हैं. ऐसे में विराट इस मैच में शतक ठोक देते हैं तो उनके पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा. वह शतक लगाने के साथ ही इस मैदान पर सबसे ज्यादा वनडे शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. यह रिकॉर्ड न केवल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों, बल्कि दुनियाभर के तमाम क्रिकेटरों को पीछे छोड़ देगा. एडिलेड ओवल में साल 1975 से वनडे मैच खेले जा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई भी बल्लेबाज यहां 3 वनडे शतक नहीं लगा सका है.
इसके अलावा, कोहली के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का मौका है. अगर वह इस वनडे में शतक बनाते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया में किसी एक मैदान पर विदेशी खिलाड़ी के रूप में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. फिलहाल कोहली इस मामले में इंग्लैंड के जैक हॉब्स के साथ बराबरी पर हैं, जिन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर पांच शतक बनाए थे.
एडिलेड में 1000 इंटरनेशनल रन
विराट के पास एक और ऐतिहासिक कारनामा करने का मौका है. कोहली इस मैच में 25 रन बनाते हैं तो एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड में 1000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे. वह मौजूदा समय में इस मैदान पर सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हुए.