गुरुवार 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट के करैरा ओवल मैदान पर मेंस इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी होगी और पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम इस मैदान पर उतरेगी. टीम इंडिया के लिए ये मैदान और यहां की परिस्थितियां एक नया अनुभव होंगी. ऐसे में उसके लिए यहां ऑस्ट्रेलिया से पार पाना आसान नहीं होगा. मगर जो अनुभव पिछले 3 मैच या कहें पिछले 2 महीने से टीम इंडिया को हासिल हुआ, क्या वो उससे सीखकर कुछ फैसला लेगी? बात हो रही है टीम इंडिया के उप-कप्तान शुभमन गिल की, जो इस फॉर्मेट में पिछले 2 महीने से लगातार नाकाम हो रहे हैं और जिनके चलते बाकी बल्लेबाजों को भी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.
मौजूदा टी20 सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया गुरुवार को चौथी बार फिड़ेंगे. पिछले 3 मुकाबलों के बाद ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और ये मैच जो भी टीम जीतेगी, वो कम से कम सीरीज तो नहीं हारेगी. साथ ही उसके पास सीरीज जीतने का अच्छा मौका रहेगा. ऑस्ट्रेलिया ने आज तक अपने घर पर टीम इंडिया को टी20 सीरीज में नहीं हराया है. ऐसे में उसके पास यहां बढ़त लेने का अच्छा मौका है, जबकि टीम इंडिया को अपने रिकॉर्ड की रक्षा करनी है.
मगर टीम इंडिया का ये रिकॉर्ड तभी सलामत रहेगा, जब उसके सभी खिलाड़ी दमदार प्रदर्शन करेंगे. खास तौर पर टॉप ऑर्डर में लगातार ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे अभिषेक शर्मा को अपने ओपनिंग जोड़ीदार से अच्छे साथ की जरूरत होगी. इस सीरीज में अभी तक शुभमन गिल नाकाम ही रहे हैं. सीरीज के 3 मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 57 रन निकले हैं. वहीं एशिया कप से अभी तक लगातार 10 टी20 पारियों में वो एक बार भी 50 का आंकड़ा पार नहीं कर सके हैं. ऐसे में ये गिल और टीम इंडिया के लिए मुश्किल साबित होता जा रहा है.
गिल का ऐसा प्रदर्शन चिंता का कारण इसलिए भी है क्योंकि उनको प्लेइंग-11 में जगह दिलाने के लिए कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्युकमार यादव ने बाकी खिलाड़ियों की जगह बदल दी. संजू सैमसन को पहले ओपनिंग से हटाकर मिडिल ऑर्डर में शिफ्ट किया गया. जाहिर तौर पर वहां उनकी सफलता पहले से ही सवालों के घेरे में थी और यही हुआ भी, जिसके बाद पिछले टी20 में उन्हें टीम से ही बाहर कर दिया गया. ऐसे में क्या लगातार नाकामी के बाद गिल को ड्रॉप करने का वक्त आ गया है? ये सबसे बड़ा सवाल है क्योंकि ओपनिंग में सैमसन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
कोच गंभीर का शुभमन गिल पर भरोसा इतना है कि वो उन्हें इस बार भी प्लेइंग-11 से शायद ही ड्रॉप करेंगे. ऐसे में सैमसन को इंतजार करना पड़ सकता है. प्लेइंग-11 की बात करें तो लगातार खेल रहे जसप्रीत बुमराह को शायद इस मैच से आराम दिया जा सकता है और हर्षित राणा की वापसी हो सकती है. बुमराह को 14 नवंबर से टेस्ट सीरीज भी खेलनी है. ऐसे में उन्हें इस मैच से ब्रेक दिया जा सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग-11
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह