टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. भारत को वनडे सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ वनडे फॉर्मट में 438 दिन के बाद भारतीय टीम की बादशाहत खत्म हो गई. बतौर वनडे कप्तान शुभमन गिल को अपने पहले ही मैच में हार मिली. (PHOTO CREDIT- GETTY)
दोनों टीमों के बीच ये मैच पर्थ में खेला गया, जो बारिश से प्रभावित रहा. इस मैच में कई बार बारिश का खलल देखने को मिला, जिसके चलते अंत में ये मैच 26-26 ओवर का खेला गया. हालांकि, जब टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हुई तो मैच 50 ओवर का ही था, लेकिन जैसे-जैसे ओवर कम किए गए, वैसे ही भारतीय टीम मुकाबले में पिछड़ गई. (PHOTO CREDIT- GETTY)
टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए. वहीं, डकवर्थ लुईस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रनों का टारगेट मिला. ऑस्ट्रेलिया ने इस 3 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. (PHOTO CREDIT- GETTY)
इसी के साथ भारतीय टीम को 437 दिन के बाद वनडे फॉर्मेट में हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले टीम इंडिया ने 4 अगस्त 2024 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच गंवाया था. इसके बाद से ही वह विजय रथ पर सवार थी. (PHOTO CREDIT- GETTY)
टीम इंडिया ने पिछले 8 वनडे मैचों में जीत हासिल की थी. जिसमें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 3 जीत और फिर चैंपियंस ट्रॉफी के 5 मैच शामिल थे. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में बिना कोई मैच गंवाए खिताब अपने नाम किया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका जीत का सिलसिला रुक गया. (PHOTO CREDIT- GETTY)