IND vs AUS: 2 खिलाड़ियों की खुली किस्मत, पहली बार ODI टीम में मिली जगह, मगर ऑस्ट्रेलिया में मिलेगा खेलने का मौका?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार (4 अक्टूबर) को 19 अक्टूबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी चुना गया, जो मार्च 2025 के बाद पहली बार भारतीय टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं, शुभमन गिल टीम की कमान संभालेंगे और श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है. इन सब के अलावा टीम में 2 नए खिलाड़ियों की भी एंट्री हुई है. ये खिलाड़ी टेस्ट और टी20 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद वनडे टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

इन 2 खिलाड़ियों को पहली बार ODI टीम में मिली जगह

टीम इंडिया को इस दौरे पर 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज के साथ होगी. चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम पहली बार कोई वनडे सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में चुना गया है. ये पहला मौका है जब ये दोनों खिलाड़ी भारतीय वनडे टीम में चुने गए हैं. दोनों ही खिलाड़ी फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज का हिस्सा हैं.

ध्रुव जुरेल का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शतक जड़ने का कारनामा किया. वह टीम इंडिया के लिए अभी तक 6 टेस्ट और 4 टी20 मैच खेल चुके हैं. वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी ने भी टीम इंडिया के लिए अभी तक 8 टेस्ट और 4 टी20 मुकाबले खेले हैं. नीतीश कुमार रेड्डी पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट
टीम का भी हिस्सा थे. जहां उन्होंने एक यादगार शतक जड़ा था.

ऑस्ट्रेलिया में मिलेगा खेलने का मौका?

बता दें, स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के चलते इस दौरे का हिस्सा नहीं हैं, जिसके चलते ध्रुव जुरेल को टीम में रखा गया है. लेकिन वनडे टीम में केएल राहुल भी शामिल हैं, जो बतौर विकेटकीपर टीम की पहली पसंद रहने वाले हैं. ऐसे में जुरेल सीरीज में केएल राहुल के बैकअप विकेटकीपर के रूप में काम करेंगे. जिसके चलते उन्हें मौका मिलना काफी मुश्किल है. वहीं, हार्दिक पंड्या भी चोट के चलते दौरे के लिए नहीं चुने गए हैं, जिसके चलते नीतीश कुमार रेड्डी बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रुप में टीम खेलते हुए नजर आ सकते हैं.