IND vs AUS 1st T20I: जसप्रीत बुमराह की वापसी, शुभमन गिल पर सवाल, ऐसी होगी भारतीय Playing 11?

Team India Probable Playing 11: ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर वनडे क्रिकेट का एक्शन खत्म होने के बाद अब टी20 सीरीज की बारी है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम पांच टी20 मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने जा रही है, जिसकी शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी. अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए ये सबसे मुश्किल और सबसे अहम इम्तेहान है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस फॉर्मेट में जबरदस्त लय में है. ऐसे में भारतीय टीम के पास अपनी तैयारियों को परखने का अच्छा मौका है, जिसमें सही प्लेइंग-11 तैयार करना एक अहम हिस्सा है.

हाल ही में एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद भारतीय टीम की ये पहली टी20 सीरीज होने जा रही है. सिर्फ एक महीने के अंदर हो रही इस सीरीज के लिए जो स्क्वॉड चुना गया था, उसमें ज्यादा फर्क नहीं है और ऐसे में प्लेइंग-11 में भी कोई बड़ा अंतर दिखेगा, इसकी संभावना कम ही लगती है. बस परिस्थितियों के मुताबिक और कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट देने के लिहाज से इस दौरान कुछ बदलाव दिख सकते हैं.

शुभमन गिल को आराम देंगे गंभीर?

टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की बात करें तो यहां उत्सुकता शुभमन गिल को लेकर है. गिल एशिया कप में बेअसर रहे थे, जबकि वनडे सीरीज में भी उनका बल्ला नहीं चला है. साथ ही वो इंग्लैंड दौरे से लगातार खेल रहे हैं और इस सीरीज के बाद तुरंत ही उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज खेलनी है. ऐसे में सीरीज के पहले मैच में वो ब्रेक के हकदार है. हालांकि कोच गौतम गंभीर की अप्रोच को देखकर लगता नहीं कि वो सीरीज की शुरुआत में ही ब्रेक देना चाहेंगे. ऐसे में गिल टॉप और मिडिल ऑर्डर वही रहने की उम्मीद है, जो एशिया कप में था.

हालांकि, एक बड़ा बदलाव हार्दिक पंड्या की गैरहाजिरी के कारण हो सकता है और यहां नीतीश कुमार रेड्डी की वापसी हो सकती है. हालांकि, वो अभी पूरी तरह फिट हैं या नहीं, ये साफ नहीं है. इसलिए रेड्डी और रिंकू सिंह के बीच टक्कर रहेगी. जहां तक स्पिन डिपार्टमेंट की बात है तो अक्षर पटेल का खेलना तय है लेकिन वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती में से कोई दो ही जगह बना पाएंगे और फॉर्म को देखते हुए कुलदीप को मौका मिल सकता है.

बुमराह की वापसी, हर्षित को करना होगा इंतजार?

वनडे सीरीज से बाहर रहे स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में अपना दम दिखाएंगे. बुमराह के लिए एशिया कप बहुत अच्छा नहीं गुजरा था लेकिन कुछ दिनों का आराम और ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियां उन्हें खूब रास आएंगी. ऐसे में वो इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए अहम साबित हो सकते हैं. वहीं वनडे सीरीज में प्रभावी प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह बॉलिंग अटैक को पूरा करेंगे. ऐसे में हर्षित राणा को पहले टी20 में इंतजार करना पड़ सकता है.

भारत की संभावित प्लेइंग-11

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी/रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह