वनडे क्रिकेट में शुभमन गिल की कप्तानी के सफर की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलियाई पेस अटैक के सामने टीम इंडिया की बल्लेबाजी पस्त नजर आई. यहां तक कि लंबे समय बाद टीम में लौटे विराट कोहली और रोहित शर्मा कोई भी असर नहीं छोड़ सके. बारिश की दखल से बुरी तरह प्रभावित इस मैच में टीम इंडिया ने 136 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली.
(खबर अपडेट हो रही है)