IND vs AUS: 136 रन बनाने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया को क्यों मिला 131 रन का लक्ष्य? सामने आई बड़ी वजह

India vs Australia, 1st ODI Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई. पर्थ में खेले गए इस मुकाबले में केएल राहुल को छोड़कर टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारत ने 136 रन बनाए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल 131 रन बनाने होंगे. मेजबान टीम को कम लक्ष्य क्यों दिया गया, इसकी एक बड़ी वजह सामने आई है.

ऑस्ट्रेलिया को 5 रन कम बनाने होंगे

पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच में बारिश ने काफी खलल डाला. इसकी वजह से ये मैच 26-26 ओवर का हो गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 26 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन बनाए. अब ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस मेथड के हिसाब से इस मुकाबले को जीतने के लिए 26 ओवर में 131 रन बनाने होंगे. यानी की ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में 5 रन कम बनाने होंगे. इस मुकाबले में भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई और कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी ठोक नहीं पाया, केवल केएल राहुल ने कुछ अच्छे शॉट लगाए.

भारतीय बल्लेबाज हुए फेल

पहले वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और उसके 3 विकेट केवल 25 रन पर गिर गए. रोहित शर्मा (8 रन), विराट कोहली (0) और कप्तान शुभमन गिल (10 ) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. इस शुरुआती झटके से टीम इंडिया आखिर तक उबर नहीं पाई. केवल विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने कुछ संघर्ष दिखाया.

उन्होंने 31 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए. अक्षर पटेल ने 38 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 31 रनों की पारी खेली. नीतीश कुमार रेड्डी ने 11 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से नाबाद 19 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जॉश हेजलवुड, मिचेल ओवन और मैथ्यू कुहनेमैन ने 2-2 विकेट हासिल किए. मिचेल स्टार्क और नॉथन एलिस को 1-1 विकेट मिला.