Travis Head: वनडे सीरीज पर कब्जा करने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया की टीम की नजर टी20 सीरीज पर है जिसका आगाज 29 अक्टूबर से हो रहा है. भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम कैनबरा में पहला मैच खेलेगी. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड ने भारत को चेतावनी दी है. ट्रेविस हेड ने भारत के गेंदबाजों को सावधान करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में भी खुलकर खेलने वाला है. ट्रेविस हेड ने भारत के गेंदबाजों को चुनौती देते हुए कहा है कि वो पावरप्ले में खुलकर खेलने वाले हैं.
ट्रेविस हेड ने क्या कहा?
ट्रेविस हेड ने कहा, ‘अगर हम चले तो कितना भी स्कोर बना देंगे. मैंने और मिच मार्श ने प्लान बनाया है कि हम पावरप्ले में खुलकर खेलेंगे. ये हमारी टीम की ताकत रही है. हम वनडे और टी20 क्रिकेट में ऐसा ही करने की कोशिश करते हैं. हम लापरवाही से नहीं खेलते, ऐसा बाहर से दिखता है लेकिन हम ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेंगे.’
‘हम गेंद बर्बाद नहीं करना चाहते’
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड इसलिए भी ये बयान दे रहे हैं क्योंकि उनकी टीम का मिडिल ऑर्डर एक से बढ़कर एक तूफानी बल्लेबाजों से भरा हुआ है. टीम में जॉश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड और मार्कस स्टोयनिस हैं. मिचेल ओवन और मैथ्यू शॉर्ट भी अपनी हिटिंग के लिए जाने जाते हैं. ट्रेविस हेड ने कहा, ‘अगर आपके पास पीछे इतनी ज्यादा ताकत हो तो हम गेंद बर्बाद नहीं करना चाहते. हमारे पास स्टोयनिस, इंग्लिस, मैक्सवेल, टिम डेविड हैं. जो कि बहुत बड़ी ताकत है.’
बता दें ऑस्ट्रेलिया ने इस कैलेंडर ईयर में पावरप्ले में कमाल बैटिंग की है. उनका पावरप्ले में औसत स्कोर 61 रन है. मतलब ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 में पावरप्ले में 10 से ज्यादा के रन रेट से रन बनाती है. हालांकि खुद ट्रेविस हेड वनडे सीरीज में फेल रहे हैं. इस खिलाड़ी ने तीन मैचों में सिर्फ 65 रन ही बनाए.