India vs Australia, Melbourne T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे T20 में शुभमन गिल के साथ क्रीज पर उतरते ही 3 घटनाएं एक के बाद एक घटी. भारतीय ओपनर के साथ ये तीनों घटनाएं उनकी इनिंग की 10 गेंदों में ही घटी. गिल के साथ मैच और उनकी इनिंग की पहली ही गेंद पर एक जोरदार अपील हुई. हालांकि, वो किस्मतवाले रहे कि बच गए. इसके बाद मैच के पहले ही ओवर की तीसरी गेंद सीधे जाकर उनके सिर पर लगी. वो तो गनीमत रही उन्होंने हेलमेट पहन रखा था. लेकिन, सिर पर गेंद लगने के बाद शुभमन गिल ज्यादा देर खुद को क्रीज पर सलामत नहीं रख सके. अगली 7 गेंदों में ही उनकी इनिंग का अंत हो गया.
सिर पर गेंद लगने के बाद गिल की हुई जांच
मेलबर्न T20 में मैच और भारतीय पारी का पहला ओवर जॉश हेजलवुड ने डाला. उनके इस ओवर की तीसरी गेंद सीधे जाकर गिल के हेलमेट के अगले हिस्से पर लगी. क्रिकेट के नए नियम के मुताबिक हेलमेट पर गेंद लगने के बाद टीम का फीजियो बल्लेबाज की जांच करता है. और, वही गिल के केस में मेलबर्न में भी हुआ. जांच में ये देखा गया कि गेंद लगने के बाद गिल को देखने या हेड के मूवमेंट में कोई दिक्कत तो नहीं आ रही. लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ.
हेजलवुड ने ही लिया गिल का विकेट
हेलमेट पर गेंद लगने के बाद की घटना के बाद शुभमन गिल ने आगे खेलना शुरू किया. मगर उनकी पारी 10 गेंदों से आगे नहीं बढ़ सकी. तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर हेजलवुड ने ही उन्हें आउट किया. गिल ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 10 गेंदों में 5 रन बनाए.
गिल के साथ 12वीं बार हो गया ऐसा
मेलबर्न T20 में सस्ते में आउट होने के बाद शुभमन गिल ने अपने हाथ से एक बड़ा मौका भी गंवा दिया. ये मौका उनके लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में अर्धशतक लगाने से जुड़ा है. ये 12वीं बार है जब गिल व्हाइट बॉल क्रिकेट मैच में अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं.
