मौजूदा दौर में अगर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को अगर सबसे ज्यादा किसी ने पीटा है तो वो विराट कोहली और रोहित शर्मा हैं. चाहे अपना घर हो या ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं, इन दोनों बल्लेबाजों को जब मौका मिला उन्होंने कंगारू गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को शायद ऐसा नहीं लगता, इसलिए उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया की एक प्लेइंग इलेवन चुनी है जिसमें उन्होंने ना रोहित को जगह दी ना ही विराट कोहली को. यहां हैरानी की बात ये है कि पैट कमिंस ने इस टीम में बुमराह को नहीं चुना, यहां तक कि उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट को भी मौका नहीं दिया.
पैट कमिंस की हैरतअंगेज प्लेइंग इलेवन
कमिंस ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ अपनी सर्वकालिक भारत-ऑस्ट्रेलिया जॉइंट प्लेइंग इलेवन साझा की, जिसमें आठ ऑस्ट्रेलियाई और तीन भारतीय रिटायर्ड खिलाड़ी शामिल हैं.अपनी प्लेइंग इलेवन में पैट कमिंस ने ओपनर डेविड वॉर्नर और सचिन तेंदुलकर को बनाया है. उनके बाद बैटिंग ऑर्डर में रिकी पॉन्टिंग, स्टीव स्मिथ, शेन वॉटसन और माइकल बेवन को शामिल किया है. भारत की ओर से धोनी और जहीर खान दोनों को कमिंस ने चुना है. शेन वॉर्न, ब्रेट ली और ग्लेन मैक्ग्रा जैसे गेंदबाज कमिंस ने अपनी टीम में शामिल किए हैं.
भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर, सचिन तेंडुलकर, रिकी पॉन्टिंग, स्टीव स्मिथ, शेन वॉटसन, माइकल बेवन, एमएस धोनी, शेन वॉर्न, ब्रेट ली, ज़हीर खान, ग्लेन मैकग्रा.