IND vs AUS: रोहित शर्मा ने देखी शुभमन गिल की बैटिंग, नेट्स से बुलाकर दिया टिप्स, ऐसे तो एडिलेड में छा जाएंगे विराट कोहली!

Team India Practice ahead of 2nd ODI: पर्थ में जो हुआ उसे भूलकर अब एडिलेड में जीत की डफली बजाने की बारी है. टीम इंडिया कमर कसकर तैयार है. और, जैसे मैदान पर विरोधी की पहली गेंद का सामना करते हैं रोहित शर्मा, ठीक वैसे ही प्रैक्टिस सेशन में भी सबसे पहले बल्ला लेकर वही उतरे. उन्होंने जी-तोड़ प्रैक्टिस की. रोहित के बाद विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भी आए. मतलब पूरा का पूरा टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक साथ एडिलेड की नेट्स पर उतर गया. इस प्रैक्टिस सेशन के दौरान जो सबसे खास बात रही, वो रहा रोहित शर्मा का सामने से शुभमन गिल को बल्लेबाजी करते देखना.

रोहित शर्मा ने गिल को दिए बैटिंग टिप्स

रोहित शर्मा ने ना सिर्फ शुभमन गिल को सामने से बल्लेबाजी करते देखा. बल्कि जब कुछ लगा कि गलत हो रहा है तो उन्होंने उन्हें नेट्स से बुलाकर टिप्स भी दिए. रोहित जब बता रहे थे, तो गिल उन्हें काफी ध्यान से सुन रहे थे. भारतीय पारी की शुरुआत करने का जिम्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में इन्हीं दोनों के कंधे पर है. ऐसे में गिल के लिए रोहित के दिए टिप्स मायने रखते हैं.

एडिलेड में गिल और रोहित का रिकॉर्ड

शुभमन गिल का बतौर कप्तान ही नहीं, बतौर खिलाड़ी भी एडिलेड में ये पहला वनडे होगा. वहीं रोहित शर्मा एडिलेड में अपना 7वां वनडे खेलने उतरेंगे. इससे पहले एडिलेड में खेले 6 मुकाबलों में उनका रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने ए़डिलेड में उन 6 मैचों में 21.83 की औसत से 131 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 43 रन ही रहा है. पिछले 6 में से 3 वनडे एडिलेड में रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं और उसमें उन्होंने 25.66 की औसत से 77 रन बनाए हैं.

ऐसे तो छा जाएंगे कोहली!

विराट कोहली ने भी नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. वो काफी फोकस दिखे. विराट को बैटिंग प्रैक्टिस करते देखकर लगा जैसे उनके दिल में पर्थ की नाकामी बुरी तरह से घर कर गई है और अब उसे वो एडिलेड में निकाल बाहर करना चाहते हैं. वैसे ऐसा हो भी सकता है क्योंकि एडिलेड विराट कोहली के फेवरेट ग्राउंड में एक है.

एडिलेड में विराट कोहली ने अब तक 4 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 61 की औसत से 2 शतक के साथ 244 रन जड़े हैं. इस मैदान पर उनका ओवरऑल औसत भी 61 का है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ औसत भी 61 का ही है . विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक खेले 2 वनडे में यहां 1 शतक के साथ 122 रन बनाए हैं. साफ है विराट के बल्ले के एडिलेड में बरसने के आसार पूरे हैं. और, अगर ऐसा हुआ तो उनके छाने के भी.