Rohit Sharma World Record: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टीम इंडिया पर्थ पहुंच चुकी है. दुनिया भर की निगाहें रो-को यानी रोहित-कोहली पर हैं. इस दौरे पर मार्च 2025 के बाद दोनों इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते दिखेंगे. अब जब खेलेंगे तो जाहिर है कोई ना कोई नया रिकॉर्ड तो बनाएंगे ही. लेकिन, जो रिकॉर्ड रोहित शर्मा बनाने वाले हैं, वो सबसे बड़ा रहने वाला है. वो वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा, जिसका असर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के नतीजे पर तो पड़ेगा ही. उसके बनने के बाद पाकिस्तान के कलेजे पर भी सांप लोटेगा.
रोहित शर्मा बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, जलेगा पाक!
अब आप कहेंगे कि रोहित शर्मा ऐसा क्या करने वाले हैं, जिसके जरिए ऑस्ट्रेलिया तो छोड़िए पाकिस्तान को भी सांप सूंघने वाला है. उसके कलेजे पर सांप लोटने वाला है. तो उसका ताल्लुक सीधे-सीधे वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों के वर्ल्ड रिकॉर्ड से जुड़ा है. फिलहाल, इस मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाड़ी के नाम हैं. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया में रोहित के पास उसे तोड़कर अपने नाम करने का मौका होगा. और, जब ऐसा होगा तो पाकिस्तान को तो जलन होगी ही.
पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ेंगे!
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 351 छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है. उन्होंने ये छक्के 1996 से 2015 के बीच मारे हैं. रोहित शर्मा ज्यादा पीछे नहीं हैं. वनडे में उनके अभी 344 छक्के हैं. मतलब सिर्फ 8 छक्के जमाते ही रोहित शर्मा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
बड़ी बात ये है कि पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तो़ड़ने के लिए रोहित शर्मा के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वऩडे हैं. पारी की शुरुआत करने उतरने वाले रोहित शर्मा जिस काबिलियत के खिलाड़ी है, उसे देखते हुए 3 मैचों में 8 छक्के जमाना कोई बड़ी बात नहीं.
3 मैच, बड़ा मौका
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला 19 अक्टूबर को पर्थ में होगा. दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा. जबकि तीसरा और आखिरी मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा.