IND vs AUS: रोहित-विराट ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही की ताबड़तोड़ बैटिंग, 10 खिलाड़ी प्रैक्टिस करने नहीं आए

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होने वाला है. टीम इंडिया ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि पहले दिन सिर्फ पांच ही खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस की, जिनमें विराट कोहली और रोहित शर्मा भी शामिल हैं. लेकिन कप्तान शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल समेत कुल 10 खिलाड़ी तो प्रैक्टिस ही करने नहीं आए. बता दें टीम इंडिया के 10 खिलाड़ियों ने आराम करने का फैसला किया क्योंकि वो देरी से ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे. यात्रा और वेस्टइंडीज सीरीज की थकावट के चलते उन्होंने पूल में समय बिताया. दूसरी ओर सीनियर खिलाड़ी विराट और रोहित दोनों रंग में नजर आए.

विराट-रोहित ने की प्रैक्टिस

विराट कोहली ने पर्थ के मैदान पर पहुंचते ही पहले स्ट्रेचिंग की और इसके बाद उन्होंने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. ये खिलाड़ी अपनी कैचिंग पर काम करता नजर आया. इसके बाद विराट कोहली ने नेट्स का रुख किया जहां उन्हें पहले थोड़ी दिक्कत पेश आई लेकिन इसके बाद वो रंग में आ गए. विराट कोहली ने लगभग 40 मिनट तक बैटिंग प्रैक्टिस की. 20 मिनट उन्होंने नेट्स पर बिताए और 20 मिनट वो थ्रो डाउन पर बैटिंग करते दिखे.

रोहित ने भी शुरू की तैयारी

रोहित शर्मा ने भी नेट्स पर समय बिताया. ये खिलाड़ी नेट्स में थोड़ा परेशान नजर आया लेकिन इसके बाद गेंद उनके बल्ले के मिडिल पर आने लगी. रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार टीम इंडिया के साथ नेट्स करते नजर आए. इसके बाद रोहित हेड कोच गौतम गंभीर के साथ भी बातचीत करते दिखे. रोहित और विराट के साथ केएल राहुल, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने भी प्रैक्टिस की.

View this post on Instagram

A post shared by Vimal Kumar (@vimalwa)

इन खिलाड़ियों ने नहीं की प्रैक्टिस

टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी प्रैक्टिस से दूर रहे, उन्होंने स्विमिंग पूल में थकावट मिटाने का फैसला किया. इन खिलाड़ियों में शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं.