India vs Australia, 1st ODI Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पहली बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के टीमें आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया वनडे मैच में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी. भारतीय टीम के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे विराट कोहली और रोहित शर्मा का हाथ है, जो लंबे समय से शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श भी चिंतित हैं. इस दौरान उन्होंने पहले मैच के टिकट इतने ज्यादा क्यों बिके हैं? इसका भी राज खोला है.
मिचेल मार्श ने क्या कहा?
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने 19 अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी का स्वागत किया है. इस दौरान उन्होंने इन दिग्गज खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की और फिर मजाक में कहा, “ऑस्ट्रेलियाई फैंस को इन दो महान खिलाड़ियों को देखना चाहिए, हालांकि मैं उम्मीद करूंगा ये खिलाड़ी अच्छा नहीं खेलें.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में मार्श ने रोहित और विराट को ‘खेल का दिग्गज’ कहा. मार्श ने कोहली को व्हाइट बॉल क्रिकेट का सबसे बेहतरीन रन चेजर बताया. उन्होंने कहा कि शायद इसी वजह से उनके हर मैच में टिकटों की बिक्री ज्यादा होती है.
Mitchell Marsh said, as per reports, it will be a big crowd tomorrow. Playing against India infront of packed house will be a great experince for our group. pic.twitter.com/xwfXtI4u7o
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 18, 2025
मार्श को उम्मीद है अच्छा नहीं खेलेंगे रोहित-विराट
विराट कोहली और रोहित शर्मा की मौजूदगी के बारे में बात करते हुए मार्श ने कहा कि विराट और रोहित के खिलाफ खेलने का मुझे सौभाग्य मिला है. वे निश्चित रूप से खेल के दिग्गज हैं. विराट कोहली खासकर इस फॉर्मेट में अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं. मुझे लगता है कि आप समझ सकते हैं कि टिकटों की बिक्री इतनी ज्यादा क्यों है और इतने सारे लोग उन्हें देखने क्यों आ रहे हैं?
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने आगे कहा कि अगर ये ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उनका आखिरी दौरा है तो मुझे उम्मीद है कि वे इसका आनंद लेंगे और मुझे उम्मीद है कि लोग उनसे ज्यादा शानदार क्रिकेट नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया में दो महान खिलाड़ियों को खेलते हुए देख पाएंगे.