IND vs AUS: भारत के खिलाफ 9 साल बाद फिर डेब्यू करेगा ये खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग-11 में आए 2 नए नाम

India vs Australia, 1st ODI Match: पैट कमिंस के चोटिल होने के बाद मिचेल मार्श को ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम की कमान सौंपी गई है. उनकी कप्तानी में टीम भारत की चुनौती का सामना करेगी. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में मैदान में खेला जाएगा. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई की वनडे टीम में दो नए चेहरे दिखाई देंगे. इसमें से एक खिलाड़ी पिछले 9 सालों से टेस्ट मैच खेल रहा है, लेकिन उसे अभी तक वनडे टीम में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है, जबकि दूसरा खिलाड़ी इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा है.

मैथ्यू रेनशॉ और मिचेल ओवन करेंगे डेब्यू

टीम इंडिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ और मिचेल ओवन डेब्यू करेंगे. मैथ्यू रेनशॉ करीब 9 सालों से टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें अब तक वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. उन्होंने साल 2016 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. रेनशॉ ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक 14 टेस्ट मैच खेले हैं. इसकी 24 पारियों में उन्होंने 29.31 की औसत से 645 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल है.

हालांकि पिछले दो सालों से उन्होंने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. दूसरी ओर से मिचेल ओवन ने इसी साल T20I में डेब्यू किया था. अब उन्हें वनडे टीम में भी डेब्यू करने का मौका मिल रहा है. ओवन ने अब तक 10 T20I मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 24.83 की औसत से 149 रन बनाए हैं. इसमें एक अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उन्होंने 2 विकेट भी हासिल किए हैं.

मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे रेनशॉ और ओवन

टीम इंडिया के खिलाफ मैथ्यू रेनशॉ और मिचेल ओवन पर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी होगी. इन दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में वनडे कप में शानदार प्रदर्शन किया है. ओवन ने इसी साल फरवरी में साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 48 गेंद में तूफानी शतक ठोक दिया था. वहीं रेनशॉ ने 2021-22 से क्वींसलैंड के लिए 50 से ऊपर की औसत से रन बनाए हैं. उन्होंने पिछले सीजन में 50.83 की औसत से 305 रन बनाए थे. इससे रेनशॉ पिछले वनडे कप में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे.

ये हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मार्नस लाबुशेन, मिचेल ओवन, मिशेल स्टार्क, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड.