महिला वर्ल्ड कप में लगातार दो शतक ठोकने वाली ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली को भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में बड़ा झटका लगा. एलिसा हीली इस नॉक आउट मुकाबले में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुईं. हीली को भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने काफी तंग किया लेकिन अंत में उनका विकेट तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ले गईं. क्रांति गौड़ ने छठे ओवर की पहली गेंद पर एलिसा हीली को निपटाया. हीली अंदर आती गेंद पर गौड़ का शिकार बनीं. दिलचस्प बात ये है कि हीली का मैच देखने उनके पति तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी पहुंचे थे लेकिन वो ज्यादा रन नहीं बना सकीं.
एलिसा हीली को मिला था जीवनदान
एलिसा हीली की बात करें तो उन्हें तीसरे ही ओवर में जीवनदान मिला था. रेणुका ठाकुर की गेंद पर एलिसा हीली ने हवा में शॉट खेला था लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर ने उनका आसान सा कैच छोड़ दिया. गनीमत ये रही कि क्रांति गौड़ ने एलिसा हीली को आउट कर दिया. बता दें क्रांति गौड़ के आगे एलिसा हीली काफी परेशान नजर आती हैं. ये चौथी बार है जब हीली ने गौड़ से विकेट गंवाया है.
Kranti Gaud-ರ ಅಬ್ಬರಕ್ಕೆ #AlyssaHealey ಬಲಿ! #TeamIndia ಸಂಭ್ರಮ ಮುಗಿಲು ಮುಟ್ಟಿದೆ!
ವೀಕ್ಷಿಸಿ | #CWC25 – #INDvAUS | SEMI-FINAL 2 | LIVE NOW | ನಿಮ್ಮ Star Sports 2 ಕನ್ನಡ & JioHotstar ನಲ್ಲಿ.#WomenInBlue pic.twitter.com/j5QW353W83
— Star Sports Kannada (@StarSportsKan) October 30, 2025
हीली के सामने क्रांति का जलवा
एक ओर जहां एलिसा हीली दुनिया की सभी गेंदबाजों के लिए सिरदर्द हैं वहीं क्रांति गौड़ इस खिलाड़ी को चार बार निपटा चुकी हैं. दोनों के बीच अबतक पांच पारियों में टक्कर हुई है और क्रांति ने हीली को 4 बार आउट किया है.हीली का क्रांति के सामने औसत महज 18.5 है. बता दें एलिसा हीली पिछले दस दिनों से आराम कर रही थीं, उन्हें चोट लगी थी. भारत के खिलाफ टॉस जीतने के बाद एलिसा हीली का कहना था कि आराम से उन्हें फायदा मिला है लेकिन वो बल्ले से फेल रहीं.


ವೀಕ್ಷಿಸಿ | #CWC25 – #INDvAUS | SEMI-FINAL 2 | LIVE NOW | ನಿಮ್ಮ Star Sports 2 ಕನ್ನಡ & JioHotstar ನಲ್ಲಿ.#WomenInBlue pic.twitter.com/j5QW353W83