Nitish Kumar Reddy: नीतीश कुमार रेड्डी के पास टैलेंट तो है लेकिन उनकी फिटनेस अकसर उनका साथ छोड़ती नजर आती है. कुछ ऐसा ही उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान हुआ है. नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं. इस ऑलराउंडर को वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान चोट लगी थी और वो अबतक फिट नहीं हो पाए हैं. टीम इंडिया के लिए अच्छी बात है कि रेड्डी का विकल्प उसके पास है. शिवम दुबे टीम में बतौर बैटिंग ऑलराउंडर खेल रहे हैं.
नीतीश रेड्डी को हुआ क्या है?
नीतीश रेड्डी के पैरों की क्वाड्राइसेप्स मसल में चोट लगी है. ये चोट उन्हें दूसरे वनडे में लगी थी. इसके बाद नीतीश रेड्डी को गर्दन में जकड़न भी हुई, जिसकी वजह से उनकी रिकवरी नहीं हो पाई. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनपर नजर बनाए हुए है. नीतीश रेड्डी अगर फिट होते तो वो अपनी बैटिंग और जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी से टीम को मैच जिता सकते थे. 22 साल के इस ऑलराउंडर ने अबतक 45 की औसत से 90 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 180 से ज्यादा का है.टी20 में वो 3 विकेट भी ले चुके हैं.