IND vs AUS: नहीं सुधरे शुभमन गिल… 14वीं बार फेल, कर दी ये भयानक गलती

Shubman Gill: शुभमन गिल गजब के टैलेंटेड बल्लेबाज हैं इसमें कोई दो राय नहीं है लेकिन फिलहाल इस खिलाड़ी का टाइम बहुत खराब चल रहा है. खासतौर पर सफेद गेंद के खेल में ये खिलाड़ी लगातार फ्लॉप साबित हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल लगातार 7वीं बार अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे. यही नहीं अगर पिछले टूर्नामेंट को भी जोड़ लिया जाए तो ये खिलाड़ी कुल 14 पारियों से पचास का आंकड़ा नहीं छू पाया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में तो शुभमन गिल ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बाद उन्हें जमकर कोसा जा रहा है.

शुभमन गिल की धीमी पारी

कैरारा ओवल में शुभमन गिल की धीमी पारी उन्हें कोसने की वजह है. गिल ने इस मुकाबले में सबसे ज्यादा 46 रन बनाए लेकिन उन्होंने इसके लिए 39 गेंद खेली. उनका स्ट्राइक रेट महज 117.95 रहा. शुभमन गिल अपनी पारी में 11 डॉट बॉल खेल गए, यानि लगभग 2 ओवर तक गिल ने रन ही नहीं बनाए, नतीजा उनका स्ट्राइक रेट नीचे गिरा और साथी खिलाड़ियों पर भी दबाव बढ़ा.

टी20 इंटरनेशनल में टीम में जगह पर सवाल

शुभमन गिल की टी20 टीम में जगह पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. टीम इंडिया ने गिल को उपकप्तान बनाकर उन्हें ओपनिंग पर मौका दिया है जबकि उनकी गैरमौजूदगी में संजू सैमसन का प्रदर्शन कमाल रहा था. उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने भी टी20 इंटरनेशनल में कमाल प्रदर्शन किया है. उनका स्ट्राइक रेट भी 160 से ज्यादा का है लेकिन ये खिलाड़ी टी20 टीम से ही बाहर है. गिल को एशिया कप से टी20 टीम में जोड़ा गया था और तभी से ये खिलाड़ी अर्धशतक के लिए तरस रहा है. गिल ने 11 टी20 मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है, उनका बेस्ट स्कोर 47 रन रहा है. साफ है गिल पर दबाव बढ़ता जा रहा है और जल्द उन्होंने टी20 में बड़ी और तेज पारी नहीं खेली तो कुछ भी हो सकता है.