भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जीतने के अपने सफल सिलसिले को बरकरार रखा है और 5 मैच की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. ब्रिसबेन में सीरीज का आखिरी मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका, जिसके चलते मैच रद्द हो गया और ऑस्ट्रेलिया के बाथ से बराबरी का मौका निकल गया. इस तरह टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार 5वी टी20 सीरीज अपने नाम की. सीरीज का पहला मैच भी बारिश के कारण ही रद्द हो गया था. इन दोनों ही मुकाबलों में टीम इंडिया पहले बैटिंग कर रही थी, जब बारिश के कारण मैच रद्द हो गया.
(खबर अपडेट हो रही है)