India vs Australia, Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में पहले T20 का आगाज हो चुका है. इस मुकाबले का टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने ही अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया. भारतीय टीम की कमान T20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव के हाथों में है, जिनकी कप्तानी में जीत का प्रतिशत 80 से ऊपर का है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में खेला जाने वाला ये दूसरा T20 है. दोनों टीमों ने पहला T20 साल 2020 में खेला था.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल , सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हर्षित राणा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह