भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शनिवा 8 नवंबर को टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है और इस मैच में जीत के साथ वो सीरीज में अपना कब्जा कर सकती है. वहीं टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस मैच में एक खास रिकॉर्ड बना सकते हैं. (Photo: PTI)
जसप्रीत बुमराह के लिए मौजूदा टी20 सीरीज बहुत अच्छी नहीं रही है और अभी तक खेले गए 4 मुकाबलों में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली है. इस सीरीज की 3 पारियों में बुमराह ने 12 ओवर गेंदबाजी की है और सिर्फ 3 विकेट ही हासिल किए हैं. (Photo: PTI)
मगर पर्थ में बुमराह टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं और इस दौरान एक भारतीय रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं. इसके लिए बुमराह को सिर्फ एक विकेट की जरूरत होगी.
(Photo: PTI)
अगर बुमराह 5वे टी20 में कम से कम एक विकेट लेते हैं तो वो अर्शदीप सिंह के बाद टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. मगर इसके साथ ही वो तीनों फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बॉलर भी बन जाएंगे. (Photo: PTI)
अभी तक बुमराह के नाम 79 टी20 इंटरनेशनल में 99 विकेट हैं, जबकि 89 वनडे मैच में वो 149 विकेट ले चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में बुमराह का प्रदर्शन हैरतअंगेज रहा है और यहां वो सिर्फ 50 टेस्ट में ही 226 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. (Photo: PTI)



