Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया को जीत हासिल करनी ही होगी क्योंकि अगर ये मैच हारे तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी. टीम इंडिया इस मैच को जीतने के लिए कड़ी मेहनत करती नजर आई. एडिलेड में मंगलवार को टीम इंडिया ने जमकर अभ्यास किया. विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल ने काफी देर तक प्रैक्टिस की. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि यशस्वी जायसवाल से भी काफी ज्यादा अभ्यास कराया गया. जायसवाल सीरीज में तीसरे ओपनर हैं. वो बैकअप के तौर पर टीम में हैं. ऐसे में सवाल ये है कि अगर जायसवाल बैकअप ओपनर हैं तो वो इतनी ज्यादा तैयारी क्यों कर रहे हैं? क्या वो वनडे सीरीज का कोई मैच खेलने वाले हैं?
रोहित शर्मा के लिए खतरा है जायसवाल की तैयारी
रोहित शर्मा पहले मैच में फेल रहे थे, वो महज 8 ही रन बना पाए थे. अगर एडिलेड में भी वो कुछ नहीं कर पाते हैं तो क्या टीम इंडिया उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को मौका देगी? यशस्वी जायसवाल ने तीनों फॉर्मेट में डेब्यू तो कर लिया है लेकिन उन्होंने अबतक एक ही वनडे मैच खेला है. रोहित शर्मा के जाने के बाद माना जा रहा है कि यही खिलाड़ी टीम का रेगुलर ओपनर होगा. हालांकि अभिषेक शर्मा भी पीछे से कतार में खड़े नजर आ रहे हैं. ऐसे में रोहित शर्मा पर पूरा दबाव है. अगर एडिलेड में वो नहीं चले तो उन्हें अगले मैच में ड्रॉप या कथित तौर पर आराम भी दिया जा सकता है क्योंकि गौतम गंभीर ने अपना नया ओपनर तो तैयारी में लगा ही दिया है.
रोहित शर्मा का एडिलेड में रिकॉर्ड
रोहित शर्मा के लिए बुरी खबर ये है कि अगला मैच उन्हें एडिलेड में खेलना है जहां उनका बल्ला नहीं चलता. एडिलेड में रोहित ने 6 मैच खेले हैं जहां उन्होंने 21.83 की औसत से 131 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 73.18 ही है. रोहित ने एडिलेड में कभी अर्धशतक तक नहीं लगाया है उनका बेस्ट स्कोर ही 43 है. साफ है रोहित अगर फेल हो गए तो वो मुसीबत में पड़ सकते हैं.