IND vs AUS: खुद तो ‘डूबे’, इस खिलाड़ी को भी ले ‘डूबे’ विराट, Video वायरल

India vs Australia: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया में बिल्कुल खामोश ही हो गया है. पर्थ और एडिलेड में खेले गए वनडे मुकाबले में वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए. इन दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. एडिलेड में खेले गए दूसरे मुकाबले में विराट कोहली तो खुद डक पर आउट हुए ही, वो ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी को भी कुछ ऐसी बातें कह दी, जिससे वो भी जल्दी पवेलियन लौट गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

क्या है वीडियो में?

दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान कप्तान मिचेल मार्श का विकेट गिरने के बाद सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड संभलकर खेल रहे थे. वीडियो में दिख रहा है कि 13वें ओवर से पहले विराट कोहली मेजबान टीम के बल्लेबाज ट्रैविस हेड के पास आते हैं और उनके कंधे पर हाथ रखते हुए कुछ कहते हैं. उस समय हेड 39 गेंदों पर 28 रन बनाकर खेल रहे थे.

इसके बाद 13वां ओवर हर्षित राणा लेकर आए. इस ओवर की दूसरी गेंद पर हेड ने एक गलत शॉट खेला और विराट कोहली ने उनका कैच लेने में कोई गलती नहीं की. हेड इस मुकाबले में 40 गेंदों में 1 चौका और 1 छ्क्का की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए. पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में हेड कुछ खास नहीं कर पाए थे और केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.

भारत ने गंवाई सीरीज

ये अभी भी एक रहस्य है कि कोहली ने मैच के दौरान ट्रैविस हेड से क्या कहा? लेकिन ऐसा लग रहा था कि इसका असर हुआ और हेड ने अपना विकेट गंवा दिया. हालांकि भारत को इसका फायदा नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट और कूपर कॉनोली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के जबड़े से जीत छीन ली.

मैथ्यू शॉर्ट ने 78 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 74 रन बनाए. कूपर कॉनोली ने 53 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का की मदद से नाबाद 61 रनों की पारी खेली. मिचेल ओवन ने 23 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 36 रनों की तेज पारी खेली. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 46.2 ओवर में 8 विकेट खोकर 265 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया.