India vs Australia 3rd ODI Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज गंवा चुकी टीम इंडिया अब सिडनी में क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी. पर्थ और एडिलेड में मेजबान टीम ने जीत दर्ज करके 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. अब टीम इंडिया तीसरा मुकाबला हर हाल में जीत दर्ज करके अपने हार के दर्द को कुछ कम करना चाहेगी. सिडनी में भारतीय टीम की प्लेइंग XI में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. इसके लिए टीम के हेड कोच गौतम गंभीर किसे बाहर करेंगे ये बड़ा सवाल है?
क्या कुलदीप यादव को मिलेगी टीम में जगह?
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 25 अक्टूबर को खेले जाने वाले आखिरी मुकाबले में कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. एशिया कप 2025 और वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो मुकाबलों में खेलने का मौका नहीं मिला. हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल का ये फैसला हैरान करने वाला था.
खासकर उन जगहों पर जहां की पिच स्पिनरों के लिए अनुकूल है. दूसरे वनडे मुकाबले में कुलदीप यादव की कमी टीम को खली. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जैम्पा ने 4 विकेट हासिल किए थे. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) की पिच स्पिनरों के अनुकूल होने की उम्मीद है. इसको देखते हुए भारत को एक बार फिर कुलदीप यादव को बाहर करने की गलती नहीं करनी चाहिए, खासकर जब वे पिछले मैच में एडम जैम्पा का प्रदर्शन देख चुके हैं.
कौन होगा प्लेइंग इलेवन से बाहर?
कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए भारत के पास दो विकल्प हैं, या तो तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बेंच पर बैठाया जाए या वॉशिंगटन सुंदर को बाहर रखा जाए. इस सीरीज में सुंदर को अब तक 9 ओवरों के लिए इस्तेमाल किया गया है, जहां उन्होंने 22 रन बनाने के साथ-साथ 2 विकेट भी लिए हैं. वहीं हर्षित राणा ने दूसरे वनडे में 24 रनों की पारी खेलकर प्रभावित किया, हालांकि अब तक दोनों मैचों में वो गेंदबाजी में काफी महंगे साबित हुए हैं. इसकी वजह से शायद हर्षित राणा को ही प्लेइंग XI से बाहर किया जा सकता है. कुलदीप यादव ने आखिरी बार 9 मार्च 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में वनडे मुकाबला खेला था.
ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.