कई दिनों के इंतजार के बाद शुरू हुई भारत और ऑस्ट्रेलिया की वनडे सीरीज अब खत्म होने जा रही है. सिडनी में शनिवार 25 अक्टूबर को वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा. इसके साथ ही टीम इंडिया के दो सबसे बड़े बल्लेबाज, विराट कोहली और रोहित शर्मा, भी ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर आखिरी बार अपना जलवा दिखाएंगे.
(Photo: Getty Images)
संन्यास की अटकलों के बीच विराट और रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज से वापसी की. दोनों ने 9 मार्च के बाद इसी दौरे के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. मगर इनकी वापसी कुछ खास नहीं रही और दोनों संघर्ष करते दिखे. कोहली के लिए तो ये देश और भी अच्छा साबित हुआ है. यहां कोहली ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 81 पारियों में 51 की औसत से 3616 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 19 अर्धशतक हैं. वहीं सिर्फ ODI में कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर 31 मैच में 47 की औसत से 1327 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं. (Photo: Pankaj Nangia/Getty Images)
खास तौर पर विराट कोहली तो बुरी तरह फ्लॉप रहे और दोनों मैच में खाता नहीं खोल पाए. वहीं रोहित भी लय के लिए जूझते नजर आए. पर्थ में वो सिर्फ 8 रन बना सके लेकिन एडिलेड में उन्होंने मुश्किलों का सामना करते हुए 73 रन की पारी खेली. (Photo: PTI)
अब ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर उनके आखिरी मैच से पहले अगर दोनों के इस देश में रिकॉर्ड की बात करें तो ये काफी खास है. रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में 64 इंटरनेशनल पारियों में 37 की औसत से 2145 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 11 अर्धशतक हैं. अगर सिर्फ ODI की बात करें तो रोहित ने 32 मैच में 52 की औसत से 1409 रन बनाए. (Photo: PTI)
कोहली के लिए तो ये देश और भी अच्छा साबित हुआ है. यहां कोहली ने तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 81 पारियों में 51 की औसत से 3616 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 19 अर्धशतक हैं. वहीं सिर्फ ODI में कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर 31 मैच में 47 की औसत से 1327 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं. (Photo: Alex Davidson-ICC/ICC via Getty Images)



