टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर से होने जा रही है. ये सीरीज भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए काफी खास रहने वाली है. दरअसल, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा एक समय इंतजार के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं. इस दौरान इन दोनों खिलाड़ियों के बीच एक खास टक्कर देखने को मिलेगी. (PHOTO CREDIT- PTI)
दरअसल, वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली इस रिकॉर्ड की बराबरी करने के काफी करीब हैं. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि इन दोनों खिलाड़ियों में से कौन पहले सचिन तेंदुलकर की बराबरी करेगा. (PHOTO CREDIT- PTI)
सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा 9 शतक लगाए हैं, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वहीं, रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में अभी तक 8-8 शतक लगा चुके हैं. ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों के पास सचिन की बराबरी करने का सुनहरा मौका है. (PHOTO CREDIT- PTI)
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक 50 वनडे मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 54.46 की औसत से 2451 रन बनाए हैं. जिसमें 8 शतक के अलावा 15 अर्धशतक भी शामिल हैं. इनमें से 5 शतक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ही मारे हैं. (PHOTO CREDIT- PTI)
रोहित शर्मा ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी तक 46 मुकाबले खेल लिए हैं और 57.30 की औसत से 2407 रन बनाए हैं. जिसमें 8 शतक और 9 अर्धशतक जड़े हैं. खास बात ये है कि रोहित ने भी ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए 5 वनडे शतक लगाए हैं. ऐसे में रोहित और विराट के बीच यहां भी बराबरी की टक्कर है. (PHOTO CREDIT- PTI)