ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा की आठ से ठाठ जमने वाली है, और, ऐसा होते देख फैंस की वाहवाही मिलना भी तय है. अब आप कहेंगे ये आठ से ठाठ है क्या? तो उसका ताल्लुक उन 8 रिकॉर्डों से हैं, जिसे रोहित शर्मा इस दौरे पर हासिल करते दिख सकते हैं. (Photo: PTI)
कुछ रिकॉर्ड तो रोहित शर्मा ऐसे हासिल करने वाले हैं, जो बस एक कदम दूर हैं. जैसे- 1 शतक लगाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके शतकों का अर्धशतक पूरा हो जाएगा. इसी के साथ वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 शतक ठोकने वाले इकलौते भारतीय ओपनर बन जाएंगे. वनडे सीरीज के पहले मैच में उतरते ही वो 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले 5वें भारतीय बन जाएंगे, (Photo: PTI)
वनडे में जीते हुए मुकाबलों में 8000 रन पूरे करने से वो 30 रन दूर हैं. वहीं 10 रन और बनाते ही वो ऑस्ट्रेलिया में 1000 वनडे रन बनाने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे. (Photo: PTI)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 8 छक्के लगाते ही रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. इस मामले में वो शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ेंगे. (Photo: PTI)
रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बनने से 196 रन दूर हैं. तो 174वें रन के साथ वो वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय ओपनर बन जाएंगे. (Photo: PTI)