Virat Kohli Performance on 25th October: विराट कोहली एक बार फिर से 25 अक्टूबर को अपना बल्ला लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने उतरेंगे. पर्थ और एडिलेड में खेले पहले दो वनडे में खाता खोलने में भी नाकाम रहे कोहली से सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में क्रिकेट फैंस को धमाके की उम्मीद है. अब वो उस उम्मीद पर खरे उतरेंगे या नहीं, ये तो जल्दी ही पता लगेगा. वैसे 25 अक्टूबर को खेले वनडे में विराट कोहली का रिकॉर्ड ज्यादा उम्दा रहा नहीं है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 रन बनाकर हुए थे आउट
विराट कोहली ने अपने वनडे करियर में 25 अक्टूबर को अब तक 4 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल मिलाकर 66 रन ही बनाए हैं. 25 अक्टूबर की तारीख को खेले इन 4 वनडे में एक विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खेला है. साल 2009 में खेले उस मुकाबले में विराट कोहली 30 रन बनाकर आउट हुए थे.
25 अक्टूबर को खेले वनडे में कितने सफल विराट?
विराट कोहली ने 25 अक्टूबर को दूसरा वनडे साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला, जिसमें उनका खाता तक नहीं खुला था. 4 साल बाद एक बार फिर साल 2025 में वो 25 अक्टूबर को वनडे मैच खेलते दिखे. इस बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले वनडे में उन्होंने सिर्फ 7 रन बनाए. यानी दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके.
विराट कोहली ने 25 अक्टूबर को चौथा वनडे साल 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. लेकिन, वहां भी उनके बल्ले से बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिला. विराट ने उस मैच में 29 रन ही बनाए थे. इस तरह अब तक उन्होंने 4 वनडे 25 अक्टूबर को खेले हैं, और उसमें सबसे बड़ा स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 रन का बनाया है.
16 साल बाद फिर से 25 अक्टूबर को सामने ऑस्ट्रेलिया
16 साल बाद एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम 25 अक्टूबर को वनडे में टीम इंडिया के सामने है. विराट कोहली के सामने चुनौती बड़ी है. क्योंकि, मौजूदा सीरीज के पिछले दो वनडे में वो डक पर आउट हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया में पिछली 10 पारियों से वो बड़े स्कोर को तरस रहे हैं. उन 10 पारियों में उनके सिर्फ 90 रन हैं. और इन सबके अलावा सिडनी ऑस्ट्रेलिया का वो मैदान है, जहां उनका रिकॉर्ड भी सबसे खराब है. मतलब, 25 अक्टूबर को पहली बार कोई बड़ा स्कोर बनाने के लिए विराट कोहली को अपने सामने चुनौती बनकर खड़ी सारी बाधाओं से पार पाना होगा.