भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच के दौरान एक चौंकाने वाली घटना देखने को मिली. दरअसल, मुकाबले को अचानक रोकने का फैसला लिया गया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. इन मुकाबले में दोनों टीमों का आमना-सामना ब्रिस्बेन के मशहूर गाबा स्टेडियम में हुआ. लेकिन 4.5 ओवर के खेल के बाद अंपायर्स ने मैच रोक दिया. वहीं, ग्राउंड स्टाफ ने सभी खिलाड़ियों को डगआउट को छोड़कर ड्रेसिंग रूम में जाने को कहा, जिसने हर किसी की टेंशन बढ़ा दी.
अचानक क्यों रोका गया भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच?
दरअसल, इस मैच को खराब मौसत के चलते अचानक रोकने का फैसला लिया गया. अंपायर शॉन क्रेग ने चारों तरफ नजर दौड़ाई और तुरंत खिलाड़ियों को पवेलियन में लौटने के लिए कह दिया. इसकी सबसे बड़ी वजह ये थी की बैकग्राउंड में बिजली की चमक दिखाई देने लगी थी, और मौसम विज्ञानियों की रिपोर्ट ने सबको सतर्क कर दिया. जिसके बाद मैदानकर्मी दौड़े और कवर चढ़ाने लगे. रिपोर्टर ने बताया गया कि बारिश के भारी बादल स्टेडियम की ओर तेजी से नजदीक आ रहा है, रडार पर गहरे लाल निशान दिख रहे हैं. मौसम विभाग की गंभीर चेतावनी के बाद मैच बीच में ही रुक गया.
फैंस की सेफ्टी का रखा गया ध्यान
खिलाड़ियों के साथ-साथ स्टेडियम में मौजूद फैंस का भा ध्यान रखा गया और स्टेडियम के निचले हिस्सों को तुरंत खाली कराया गया. फैंस तेजी से ऊपरी छतों की ओर भागने लगे. ब्रिस्बेन में अक्सर मौसम ऐसे ही करवट लेता है. ऑस्ट्रेलिया में ऐसा कई बात देखा गया है कि खराब मौसम को देखते हुए खेल को पहले ही रोक दिया जाता है, ताकी खिलाड़ी और फैंस की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा सके.