Shivam Dube: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 में शिवम दुबे ने एक ऐसा छक्का लगाया जिसकी वजह से कुछ मिनट के लिए खेल रोकना पड़ा और साथ ही 25 हजार का नुकसान भी हो गया. शिवम दुबे ने दरअसल एडम जंपा की गेंद पर बहुत ही लंबा छक्का मारा. ये छक्का इतना लंबा था कि गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई और फिर अंपायरों को नई गेंद मंगवानी पड़ी. शिवम दुबे के इस छक्के की दूरी 106 मीटर थी.
शिवम दुबे नहीं बना पाए ज्यादा रन
हालांकि शिवम दुबे बड़ी पारी नहीं खेल पाए. ये खिलाड़ी नंबर 3 पर भेजा गया था लेकिन वो 18 गेंदों पर 22 ही रन बना पाए. उनका स्ट्राइक रेट 122.22 का रहा. दुबे को नैथन एलिस ने बोल्ड किया. हालांकि दुबे का ये छक्का सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय है. बता दें टी20 इंटरनेशनल में जो गेंद इस्तेमाल होती है उसकी कीमत लगभग 25 हजार रुपये होती है.
New ball please! Shivam Dube sent that one way out of the stadium
#AUSvIND pic.twitter.com/H5px77NuIa
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 6, 2025
अभिषेक-सूर्या भी नहीं चले
शिवम दुबे के अलावा अभिषेक शर्मा भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. ये खिलाड़ी 21 गेंदों में 28 रन ही बना पाया. दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव ने भी शुरुआत तो अच्छी की लेकिन वो 10 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए. उपकप्तान शुभमन गिल ने अच्छी पारी खेली लेकिन वो अर्धशतक के करीब आकर 46 रन पर आउट हो गए. इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट महज 117.95 का रहा.
#AUSvIND pic.twitter.com/H5px77NuIa