IND vs AUS: विराट कोहली ने टीम इंडिया को बड़े नुकसान से बचाया, हैरतअंगेज कैच पकड़कर गिल की गलती पर डाला पर्दा!

Virat Kohli Catch: विराट कोहली ने सिडनी वनडे में मैथ्यू शॉर्ट का हैरतअंगेज कैच लपका. कोहली का कैच पहली नजर में देखने पर भले ही आसान लगे, पर वो उतना आसान था ही. गेंद गोली की रफ्तार से ट्रेवल करती उनकी तरफ आई, जिसे उन्होंने अपने बॉडी को एकदम पीछे की तरफ झुकाकर पकड़ा. विराट कोहली ने इस कैच को लपककर ना सिर्फ कप्तान गिल की गलती पर पर्दा डाला बल्कि टीम इंडिया को भी बड़े नुकसान से बचाया.

कब हुई कप्तान गिल से चूक?

अब आप सोच रहे होंगे कि विराट कोहली ने शॉर्ट का कैच लेकर भारतीय कप्तान शुभमन गिल की गलती को दुरुस्त कैसे किया? आखिर कैसे उन्होंने टीम इंडिया को बड़े नुकसान से बचाया है? इन सवालों के जवाब जानने के लिए पहले आपको ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर का खेल समझना होगा. क्योंकि कप्तान गिल से चूक, उसी ओवर में हुई थी?

मैथ्यू शॉर्ट का खाता भी नहीं खुला था. उस ओवर की चौथी गेंद पर वो रन लेने को इतने उतावले हो गए कि मिचेल मार्श की भी नहीं सुनी. उनका ये उतावलापन भारी पड़ जाता अगर कप्तान गिल का डायरेक्ट थ्रो सीधा विकेट पर लगा होता. लेकिन, रनआउट करने का भरपूर समय होने के बाद भी गिल वो मौका चूक गए. नतीजा ये हुआ कि शॉर्ट को जीरो पर ही ना सिर्फ जीवनदान मिला बल्कि उनका खाता भी खुल गया.