IND vs AUS: टीम इंडिया की फ्लाइट लेट, थककर चूर हुए खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद ऐसा है आगे का प्लान

Team India in Perth: टीम इंडिया पर्थ पहुंच चुकी है. यहीं से उसके ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे का अभियान शुरू होगा. भारतीय टीम व्हाइट बॉल सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गई है, जिसकी शुरुआत वनडे सीरीज से हो रही है. भारत को वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम पर खेलना है. इसके लिए टीम इंडिया अपनी प्रैक्टिस कब शुरू करेगी? क्या है उसका आगे का पूरा प्लान? वो बताएंगे लेकिन उससे पहले भारतीय टीम की जो फ्लाइट लेट हुई है, उस बारे में जान लें.

फ्लाइट लेट, खिलाड़ियों के चेहरे पर थकान

टीम इंडिया अपने तय समय से लेट ऑस्ट्रेलिया के पर्थ पहुंची. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम की फ्लाइट 4 घंटे की देरी से पर्थ पहुंची है. फ्लाइट के पहुंचने में हुई देरी का असर खिलाड़ियों के चेहरे पर भी साफ दिखा. उनके चेहरे पर थकान साफ झलक रहा था. भारतीय टीम 16 अक्टूबर के त़ड़के यानी एकदम सुबह-सुबह ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. लेकिन, इसके बावजूद उसके प्रैक्टिस शेड्यूल में बदलाव की खबर नहीं है.

ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद आगे का प्लान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया सुबह-सुबह पर्थ पहुंचने के बाद बिना एक भी दिन आराम किए शाम को वहां प्रैक्टिस करेगी. ऐसी खबर है कि भारतीय टीम की प्रैक्टिस 2 घंटे की होगी, जो कि ऑस्ट्रेलियाई समय के मुताबिक शाम के 5 बजे से 8 बजे तक चलेगी.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत का शेड्यूल

टीम इंडिया तो ऑस्ट्रेलिया के पर्थ पहुंच चुकी है. लेकिन, इस दौरे पर उसका पूरा शेड्यूल कैसा है? आइए वो भी जान लेते हैं. टीम इंडिया 19 अक्टूबर को पहला वनडे खेलेगी. इसके बाद 23 अक्टूबर को दूसरा वनडे खेलने वो एडिलेड जाएगी. फिर वहां से सिडनी की उड़ान भरेगी, जहां उसे 25 अक्टूबर को सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे खेलना है.

29 अक्टूबर से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज की शुरुआत होगी, जिसका पहला मैच कैनबरा में होगा. दूसरे T20 के लिए भारतीय टीम मेलबर्न का रुख करेगी, जो कि 31 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं तीसरा T20 होबार्ट में 2 नवंबर को होगा. चौथे T20 का रोमांच गोल्ड कोस्ट के मैदान 6 नवंबर को दिखेगा. जबकि 5वां और आखिरी T20 8 नवंबर को ब्रिसबेन में खेले जाने के साथ ही भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का अंत हो जाएगा.