Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह टी20 क्रिकेट में भारत के टॉप विकेट-टेकर हैं लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला. अर्शदीप सिंह की जगह हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई. (फोटो-पीटीआई)
अर्शदीप को मौका नहीं मिलने का एक बड़ा कारण ये हो सकता है कि हर्षित राणा ऑस्ट्रेलिया की बाउंसी विकेट पर अच्छी शॉर्ट बॉल फेंकने का दम रखते हैं, साथ ही वो बैटिंग भी कर सकते हैं. ऐसे में दूसरे टी20 में भी अर्शदीप सिंह बेंच पर और हर्षित मैदान में नजर आ सकते हैं. (फोटो-पीटीआई)
अर्शदीप सिंह मेलबर्न में खेलेंगे या नहीं ये तो शुक्रवार को पता चल जाएगा लेकिन इससे पहले उन्हें लेकर केएल राहुल ने दिलचस्प खुलासा किया है. केएल राहुल ने बताया कि अर्शदीप सिंह को चुप कराने के लिए उन्हें मिन्नतें करनी पड़ती हैं. (फोटो-पीटीआई)
केएल राहुल ने बताया, ‘जब अर्शदीप ने टीम इंडिया में एंट्री की थी तो वो बोलते ही नहीं थे. मैं सोचता था कि इसका कोई एटीट्यूड ही नहीं लेकिन अब मैं उस चुप कराते-कराते थक जाता हूं, लेकिन वो चुप नहीं होता.'(फोटो-पीटीआई)
अर्शदीप सिंह मैदान ही नहीं सोशल मीडिया पर भी छाए रहते हैं. उनके वीडियो और इंस्टाग्राम फोटोज़ अकसर सुर्खियां बटोरते हैं. (फोटो-पीटीआई)



