IND vs AUS: कूड़ेदान ने बदली किस्मत, ऑस्ट्रेलिया की टीम में आया, 20 महीने पहले भारत को दे चुका है दर्द

Mahli Beardman: क्या कभी कूड़ेदान भी किसी खिलाड़ी की किस्मत पलट सकता है? ऐसा होता तो नहीं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के उभरते तेज गेंदबाज माहिल बियर्डमैन की कहानी कुछ ऐसी ही है. अगर कूड़ेदान का किस्सा, उनकी जिंदगी का हिस्सा नहीं बनता तो शायद ना उनकी मुलाकात अपने मेंटॉर डेनिस लिली से होती और ना ही उन्हें ऑस्ट्रेलिया टीम की जर्सी पहनने का मौका मिलता. लेकिन, 14 साल की उम्र में माहिल बियर्डमैन की जिंदगी में आया कूड़ेदान, उनके करियर को संवारने वाला साबित हुआ.

डेब्यू कर सकते हैं माहिल बियर्डमैन

माहिल बियर्डमैन को भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम चुना गया है. ये दूसरी बार है जब ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम में उनका चयन हुआ है. इससे पहले साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 वनडे सीरीज के लिए उन्हें रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम में जगह मिली थी. इंग्लैंड के खिलाफ तो बियर्डमैन को खेलने का मौका नहीं मिला था. लेकिन, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि 6 फुट, 2 इंच लंबे 20 साल के बियर्डमैन का भारत के खिलाफ T20 सीरीज के जरिए इंटरनेशनल डेब्यू हो सकता है.

कूड़ेदान का किस्सा बना करियर का हिस्सा

अब सवाल है कि माहिल बियर्डमैन ने ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम तक का सफर तय किया कैसे? तो उसकी शुरुआत कूड़ेदान के किस्से से हुई. ये तब की बात है जब बियर्डमैन सिर्फ 14 साल के थे. उम्र कच्ची जरूर थी, मगर माहिल बियर्डमैन की गेंदों की रफ्तार उस उम्र में भी पके हुए गेंदबाज की थी. वो उसी वक्त 130 KM/H से गेंद डालते थे.

View this post on Instagram

A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau)


अब हुआ ये कि माहिल बियर्डमैन अपने दोस्त के घर के बाहर क्रिकेट खेल रहे थे. वहां उन्होंने इतनी तेज गेंदें डाली कि वो सीधे जाकर बार-बार उसके दोस्त के घर के बाहर रखे कचड़े के डिब्बे में लैंड हुई. अब दोस्त के पापा को लगा कि कोई बार-बार उनके कूड़ेदान में कचड़ा फेंक रहा है. ऐसे में उन्होंने उसकी शिकायत करने के लिए तत्कालीन कार्यरत अधिकारी रॉड डुग्गन को फोन मिलाया. रॉड डुग्गन ने मामले को समझा और बियर्डमैन के बारे में डेनिस लिली को बताया. इस तरह माहिल बियर्डमैन की मुलाकात अपने मेंटॉर डेनिस लिली से हुई.

20 महीने पहले जब भारत को ऐसे दिया दर्द

डेनिस लिली से मुलाकात के बाद बियर्डमैन ने अपनी गेंदबाजी स्किल्स पर काम करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए खेलने का सफर शुरू किया. साल 2023 में उन्होंने लिस्ट ए डेब्यू किया. उसके कुछ हफ्ते बाद भी उनका चयन अंडर-19 वनडे वर्ल्ड कप के लिए हुआ, जहां वो फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे. फरवरी 2024 में खेले उस फाइनल में माहिल बियर्डमैन ने 15 रन देकर भारत के 3 विकेट चटकाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने 79 रन से वो मुकाबला जीतते हुए अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप में 14 साल के अपने खिताबी इंतजार को दूर किया था.

माहिल बियर्डमैन की रफ्तार VS टीम इंडिया

भारत की अंडर 19 टीम को दर्द देने के 20 महीने बाद अब 20 साल के माहिल बियर्डमैन के सामने एक बार फिर से टीम इंडिया है. उनके साथ अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेल चुके सैम कॉन्स्टस, हरजस सिंह जैसे खिलाड़ियों ने हाल में काफी सुर्खियां बटोरी है. अब बारी माहिल बियर्डमैन की है, जिनकी रफ्तार फिलहाल 140 प्लस की है.