स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज भारतीय क्रिकेट टीम का सामना बांग्लादेश से है। हाल के समय में दोनों देशों के राजनीतिक और खेल संबंध बिगड़े हैं। इस दबाव वाली स्थिति के बीच दोनों देशों के युवा क्रिकेट के मैदान पर टकराने जा रहे हैं और जीत से कम कुछ भी नहीं चाहेंगे।
ताजा हालात ने इस मैच को हर हाल में जीतने वाला मैच बना दिया है।
टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में अमेरिका को मात दी थी। अब उसकी नजरें लगातार दूसरी जीत हासिल करने पर हैं। सभी की नजरें एक बार फिर वैभव सूर्यवंशी पर टिकी हैं। उनका बल्ला अगर चल गया तो फिर रनों की बारिश तय है। उनके अलावा कप्तान आयुष म्हात्रे पर भी सभी की नजरें होंगी। टीम इंडिया अपनी विरोधी टीम को हल्के में नहीं ले सकती। इस टीम में भारत को हराने का मद्दा है।