IND U19 vs AUS U19: 12 छक्के, 23 चौके, 221 रन… सचिन-लक्ष्मण की तरह ऑस्ट्रेलिया को रौंद रहे वैभव सूर्यवंशी!

Vaibhav Suryavanshi vs Australia: वैभव सूर्यवंशी का करियर अंडर 19 क्रिकेट में अभी ज्यादा लंबा नहीं हुआ है. पिछले साल ही उन्होंने भारत की अंडर 19 टीम से डेब्यू किया. मगर अभी तक जितनी क्रिकेट उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के खिलाफ खेले हैं, उससे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना उन्हें भी उतना ही पसंद है, जितना कि सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियों को था. हम यहां खास तौर पर रेड बॉल क्रिकेट यानी मल्टी डे मैच की बात कर रहे हैं. भारत की अंडर 19 टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे 7 अक्टूबर से दूसरा मल्टी डे मैच खेलना है. ये इस दौरे का आखिरी मैच भी होगा.

वैभव सूर्यवंशी को ऑस्ट्रेलिया पसंद है!

वैभव सूर्यवंशी के मल्टी डे मैच में अगर आप आंकड़े देखेंगे तो आपको समझ आएगा कि उन्होंने अपने ज्यादातर रन, कैसे ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ बनाए हैं. इतना ही नहीं सबसे ज्यादा शतक, सबसे ज्यादा छक्के और सबसे बढ़िया औसत भी मल्टी डे मैच में उनका ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ ही है.

वैभव सूर्यवंशी ने अब तक अपने अंडर 19 करियर में 5 मल्टी डे मैच खेले हैं. इसमें से 3 मैच उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ खेले हैं. जबकि 2 मैच उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले हैं. अब जो ऑस्ट्रेलिया U19 के खिलाफ खेले उनमें 55.25 की औसत से उन्होंने 221 रन बनाए हैं. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ उनका औसत सिर्फ 22.50 का है.

वैभव सूर्यवंशी ने अपने अंडर 19 मल्टी डे मैच करियर में अब तक कुल 15 छक्के लगाए हैं, जिसमें 12 छक्के सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैं. यानी 3 छक्के ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मारे हैं. 12 छक्कों के अलावा वैभव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मुकाबलों में 23 चौके भी लगाए.

वैभव सूर्यवंशी ने मल्टी डे मैच में अब तक 2 शतक लगाए हैं और दोनों ही ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ ही आए हैं. दोनों शतकों में 1 की स्क्रिप्ट उन्होंने भारतीय जमीन पर अपनी डेब्यू इनिंग लिखी थी. वहीं दूसरा शतक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे पर जड़ा.

सचिन-लक्ष्मण की राह पर सूर्यवंशी!

वैभव सूर्यवंशी के रिकॉर्ड देखकर लगता है कि उन्हें भी ऑस्ट्रेलिया वैसे ही पसंद है, जैसे सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण को पसंद था. टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही है. वीवीएस लक्ष्मण की बात करें तो उन्होंने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर19 लेवल पर मल्टी डे मैच खेलते हुए 441 रन 110.50 की औसत से बनाए थे. अब वैभव सूर्यवंशी को देखकर लगता है कि वो भी इन दो दिग्गज बल्लेबाजों के फुट स्टेप पकड़कर आगे बढ़ते दिख रहे हैं. भले ही अभी कारवां अंडर 19 क्रिकेट तक सीमित है. लेकिन आने वाले समय में ऐसा टीम इंडिया के लिए भी करते दिख सकते हैं वैभव सूर्यवंशी.