IND U19 vs AUS U19: वैभव सूर्यवंशी ऑस्ट्रेलिया में रचेंगे इतिहास, सबसे बड़ी पारी खेलने का किया गया दावा

Vaibhav Suryavanshi in Australia: अपने बल्ले से मारकर गेंदों को जितनी दूर भेजने की काबिलियत वैभव सूर्यवंशी में है, उतना ही दमखम वो बड़ी से बड़ी पारी खेलने का भी रखते हैं. और, इस बार ऑस्ट्रेलिया में आप उन्हें इस मामले में इतिहास रचते दिखेंगे. ये हमारा नहीं बल्कि उनके बचपन के कोच मनीष ओझा का भरोसा बोल रहा है. TV9 हिंदी से बातचीत में मनीष ओझा ने कहा कि वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी पारी देखने को मिल सकती है.

ऑस्ट्रेलिया की पिचें वैभव सूर्यवंशी के माकूल- कोच

वैभव सूर्यवंशी के कोच ने TV9 हिंदी को बताया कि ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर खेलने में उसे कोई दिक्कत नहीं आने वाली. वैसी पिचें उसके खेल को रास आती हैं. मनीष ओझा ने कहा कि आपने देखा होगा कि वैभव बैकफुट पर खेलता है. ऐसे में वो वहां की पिच पर जो बाउंस हैं, उसका फायदा उठा सकते हैं.

सबसे बड़ी पारी देखने मिलेगी- बड़ा दावा

मनीष ओझा ने TV हिंदी से कुछ ऐसे दावे भी किए, जिससे पता चलता है कि इस कोच को अपने शागिर्द पर कितना भरोसा है. उन्होंने कहा कि इस बार ऑस्ट्रेलिया में आपको उनकी सबसे बड़ी इनिंग भी देखने को मिल सकती है. कोच के मुताबिक 14 साल के वैभव की वो इनिंग 150 रन या दोहरे शतक की हो सकती है. मतलब, इंग्लैंड दौरे पर जिस बड़े स्कोर को बनाने से वैभव चूक गए थे, उसे वो ऑस्ट्रेलिया में बनाते दिख सकते हैं.

इंग्लैंड में वैभव सूर्यवंशी का बड़ा स्कोर 143 रन

इंग्लैंड दौरे पर वहां की अंडर 19 टीम के खिलाफ खेले वनडे में वैभव सूर्यवंशी 150 रन के करीब पहुंचकर आउट हो गए थे. उन्होंने वहां खेली अपनी शतकीय पारी में 143 रन बनाए थे. उस पारी की बदौलत उन्होंने वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 355 रन बनाए थे. इतना ही नहीं वैभव वहां खेली वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा 29 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने थे.

अब ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे पर अगर भारत की अंडर 19 टीम के ओपनर वैभव सूर्यवंशी अपने कोच के भरोसे पर खरे उतरने में कामयाब रहते हैं तो फिर जाहिर है कि उनके बल्ले से 150 रन या 200 रन की पारी देखने को मिल सकता है.