IND U19 vs AUS U19: वैभव सूर्यवंशी ने 9 छक्के उड़ाते हुए बनाए 133 रन, भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में क्लीन-स्वीप

IND U19 beat AUS U19 : भारत की अंडर 19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की अंडर-19 टेस्ट सीरीज जीत ली है. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे मल्टी डे मैच में भारत के सामने जीत के लिए 81 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की अंडर 19 टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जिताने में पूरी टीम ने अपना योगदान दिया. 14 साल के स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की भी इस सीरीज जीत में बड़ी भूमिका रही, जिन्होंने 133 रन ठोके.