IND U19 vs AUS U19: वैभव सूर्यवंशी को ओपनिंग से हटाया, पहली बार घटी ऐसी घटना, 14 साल के बल्लेबाज के साथ क्या हुआ?

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे मल्टी डे मैच में ओपनिंग नहीं की. टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे के साथ अभी तक वही ओपन करते आ रहे थे. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दूसरे मल्टी डे मैच की पहली पारी में नजारा अलग दिखा. आयुष म्हात्रे के साथ वैभव सूर्यवंशी नहीं, बल्कि उनकी जगह पर विहान मल्होत्रा ने ओपनिंग का जिम्मा संभाला. अब सवाल है कि वैभव सूर्यवंशी ने ओपनिंग क्यों नहीं की? उन्हें ओपनिंग से क्यों हटाया गया? टीम मैनेजमेंट के इस फैसले के पीछे की वजह आखिर क्या है?

वैभव सूर्यवंशी ने नहीं की ओपनिंग

भारत की अंडर 19 टीम में वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू पिछले साल हुआ है. डेब्यू से अब तक मल्टी डे मैच हो या 50 ओवर वाले, वैभव सूर्यवंशी हरेक में ओपनिंग करते ही दिखे हैं. ऐसे में उनके छोटे से करियर में ये पहली बार हुआ है, जब उन्होंने इनिंग ओपन नहीं की हैं. वैभव सूर्यवंशी के ओपनिंग ना करने के पीछे कि हालांकि अभी तक ठोस वजह पता नहीं चली है.

वैभव सूर्यवंशी ने तीसरे नंबर पर की बैटिंग

भारत की अंडर 19 टीम मैनेजमेंट ने दूसरे मल्टी डे मैच में वैभव सूर्यवंशी की बैटिंग में फेरबदल कर उन्हें तीसरे नंबर पर उतारने का फैसला किया. आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा की ओपनिंग जोड़ी के पहली पारी में 17 रन पर टूटने के बाद वैभव सूर्यवंशी बल्लेबाजी करने उतरे. वैभव सूर्यवंशी ने तीसरे नंबर पर उतरकर 14 गेंदों में 20 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का और 2 चौका शामिल रहा.

बैटिंग ऑर्डर में फेरबदल से क्या हासिल?

मतलब, भारतीय अंडर 19 टीम मैनेजमेंट ने भले ही वैभव को ओपनिंग से हटाने का फैसला कुछ सोच-समझकर लिया हो, मगर फिर भी उनका वो दांव सफल होता नहीं दिखा. उसके चलते नंबर 3 पर उतरे वैभव सूर्यवंशी तो सस्ते में निपटे ही , उनसे पहले जो नई ओपनिंग जोड़ी आयुष और विहान की उतरी थी, वो भी ज्यादा रन स्कोर बोर्ड में नहीं जोड़ पाई. और, इस तरह भारत को पहली पारी में टॉप ऑर्डर से जो आगाज मिलना चाहिए था, वो उसे नहीं मिला.