भारत और साउथ अफ्रिका के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला अनऑफिशियल वनडे मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में तिलक वर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने दमदार खेल दिखाया और 4 विकेट से बाजी मारी. वहीं, टीम की जीत के हीरो स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ रहे. (PHOTO CREDIT- PTI)
ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मुकाबले में एक शतकीय पारी खेली और रन चेज में भारत और आसान जीत दिया. उन्होंने 129 गेंदों का सामना करते हुए 117 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल रहे. ये उनके लिस्ट ए करियर का 17वां शतक था. इस पारी के साथ उन्होंने एक खास लिस्ट में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया. (PHOTO CREDIT- PTI)
राजकोट में इस यादगार पारी के बाद लिस्ट ए क्रिकेट में ऋतुराज गायकवाड़ की औसत 56.66 की हो गई. इसी के साथ वह लिस्ट ए में औसत के मामले में विराट कोहली से आगे निकल गए. विराट कोहली का लिस्ट ए औसत 56.66 की है. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ भारतीय बल्लेबाजों में अब सिर्फ चेतेश्वर पुजारा से पीछे हैं, जिनकी औसत 57.01 की है. (PHOTO CREDIT- GETTY)
मुकाबले की बात की जाए तो साउथ अफ्रीका की ए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए. इस दौरान डेलानो पोटगीटर ने सबसे ज्यादा 90 रन ठोके. वहीं, ब्योर्न फोर्टुइन ने 59 रनों का योगदान दिया. जिसके चलते साउथ अफ्रीका की टीम 53 रन पर 5 विकेट गंवाए के बावजूद इस स्कोर तक पहुंच सकी. (PHOTO CREDIT- PTI)
टारगेट के जवाब में अभिषेक शर्मा और गायकवाड़ ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. अभिषेक शर्मा ने 31 रन बनाने में कामयाब रहे. फिर तिलक वर्मा ने भी 39 रनों की पारी खेली. इनके बाद नीतीश कुमार रेड्डी ने 37 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. अंत ने निशांत सिंधु ने नाबाद 29 रन बनाकर जीत पक्की की. (PHOTO CREDIT- PTI)



