Asia Cup Rising Star 2025 Semifinal Live: दोहा में चल रहा एशिया कप राइजिंग स्टार 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है। 21 नवंबर से टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।
ग्रुप बी में भारत ए और पाकिस्तान ए की टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं, ग्रुप ए में बांग्लादेश ए और श्रीलंका ए की टीम ने क्वालीफाई किया। ऐसे में भारत का मुकाबला बांग्लादेश ए से और पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका ए की टीम से होगा, जो भी टीम के मैच जीतेगी वो 23 नवंबर को फाइनल में एक दूसरे से भिड़ेगी। ऐसे में जितेश शर्मा की कप्तानी वाली भारत ए पर सभी की निगाहें टिकी हुई है, जिसमें युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी अपने बल्ले से कमाल कर सकते हैं।
कब कहां देखे बांग्लादेश ए बनाम भारत ए मुकाबला
बांग्लादेश ए बनाम भारत ए का पहला सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार, 21 नवंबर 2025 को कतर की राजधानी दोहा में वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 से शुरू होगा। जबकि, मैच का टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं, सोनीलिव एप पर भी आप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से जुड़े ताजा अपडेट साइड स्टोरी के लिए एशियानेट न्यूज हिंदी की वेबसाइट पर जाएं। सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला भी 21 नवंबर को पाकिस्तान ए और श्रीलंका ए के बीच इसी मैदान पर रात 8 बजे से खेला जाएगा।
एशिया कप राइजिंग स्टार में ऐसा रहा भारत का सफर
एशिया कप राइजिंग स्टार में भारत ने 3 मुकाबले खेले है, जिसमें उसे 2 में जीत मिली। वहीं, एक मैच में पाकिस्तान से उसे हार का सामना करना पड़ा। पहले मैच में भारत ने यूएई को 148 रनों से हराया था। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 45 गेंद में 144 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं, कप्तान जितेश शर्मा ने भी 83 रन बनाए। वहीं, दूसरे मैच में पाकिस्तान से 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस मैच में भी वैभव सूर्यवंशी ने 47 रन बनाए थे। तीसरे मुकाबले में भारत ने ओमान को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। अब भारत सेमीफाइनल को जीतकर फाइनल में पहुंचना चाहेगी, जहां पर उसका मुकाबला पाकिस्तान ए या श्रीलंका ए टीम से होगा।
भारत ए बनाम बांग्लादेश ए पॉसिबल प्लेइंग 11
भारत ए: वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्या, नमन धीर, जितेश शर्मा (कप्तान-विकेट कीपर), नेहल वढेरा, आशुतोष शर्मा, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, गुरजपनीत सिंह, सुयश शर्मा और विजयकुमार वैशाख।
बांग्लादेश ए: मोहम्मद हबीबुर रहमान, जीशान आलम, जवाद अबरार, महीदुल इस्लाम एंकोन, अकबर अली (कप्तान/विकेटकीपर), यासिर अली, मेहराब हसन, अबु हिदार रोनी, रकीबुल हसन, मोहम्मद अब्दुल गफ्फार और रिपोन मंडल।